Speeding Up Compensation Payments for Poonpoon Barrage Project in Aurangabad पुनपुन बराज परियोजना के रैयतों के मुआवजे को विशेष शिविर, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsSpeeding Up Compensation Payments for Poonpoon Barrage Project in Aurangabad

पुनपुन बराज परियोजना के रैयतों के मुआवजे को विशेष शिविर

औरंगाबाद में पुनपुन बराज परियोजना के लिए मुआवजा भुगतान तेज करने के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में रैयतों को लंबित भुगतान और एलपीसी निर्गमन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 8 May 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
पुनपुन बराज परियोजना के रैयतों के मुआवजे को विशेष शिविर

औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि पुनपुन बराज परियोजना के कार्य को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए गोह अंचल के अर्जनाधीन भूमि के मुआवजा भुगतान में तेजी लाने हेतु विशेष शिविरों का आयोजन जल संसाधन विभाग पटना के निर्देशानुसार किया जा रहा है। इन शिविरों में रैयतों को लंबित भुगतान और एलपीसी निर्गमन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। शिविर की तिथि तय की गई है। 9 मई को हमीदनगर, परासी, बनरा, गोरकटटी मौजा के लिए सामुदायिक भवन मीरपुर में, 13 मई को मीरपुर, भलुहार, अंकुरी, भुरकुंडा मौजा के लिए यात्री कैंप हमीदनगर में, 15 मई को सहरसा खैर, बैजलपुर मौजा के लिए पंचायत सरकार भवन तेयाप में, 20 मई को भलुआर मौजा के लिए पंचायत सरकार भवन भलुआर में तथा 22 मई को भदोही, डिंडीर मौजा के लिए सामुदायिक भवन डिंडीर में शिविर लगाया जाएगा।

शिविर में संबंधित अंचल के राजस्व कर्मचारी, अंचल निरीक्षक और राजस्व अधिकारी जमाबंदी पंजी सहित अन्य राजस्व अभिलेखों के साथ उपस्थित रहेंगे। रैयतों को शिविर में ही एलपीसी निर्गत की जाएगी। पंचायत सचिव और ग्राम कचहरी सचिव वंशावली से संबंधित आवेदनों को स्वीकार करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।