Prayer for Peace and Soldier s Safety at Faridabad Mosque Amid Anti-Terror Operations ऊंचा गांव की मस्जिद में देश की फौज के लिए दुआ, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsPrayer for Peace and Soldier s Safety at Faridabad Mosque Amid Anti-Terror Operations

ऊंचा गांव की मस्जिद में देश की फौज के लिए दुआ

फरीदाबाद के ऊंचा गांव की मख्जनुल उलूम जामा मस्जिद में देश की सलामती और फौज की लंबी उम्र के लिए दुआ की गई। मौलाना जमालुद्दीन ने आतंकवादियों के खिलाफ फौज की कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 8 May 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
ऊंचा गांव की मस्जिद में देश की फौज के लिए दुआ

फरीदाबाद। ऊंचा गांव की मख्जनुल उलूम जामा मस्जिद में देश की सलामती, अमन-चैन और फौज की लंबी उम्र के लिए दुआ की गई। ऑपरेशन सिंदूर में आतंकवादियों पर फौज की जबरदस्त कार्रवाई पर मौलाना जमालुद्दीन ने खुशी जताते हुए फौज को सलाम किया। मौलाना ने कहा कि हमारी फौज ने 140 करोड़ देशवासियों की आवाज पर जवाब देते हुए आतंकियों को उनके घर में घुसकर मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जब हम रात को चैन से सोते हैं, तब हमारे फौजी सीमा पर हमारी हिफाजत में लगे रहते हैं। इसलिए हमें अपनी इबादतों में देश की तरक्की, सलामती और फौज के लिए दुआ करनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने धर्म के नाम पर 27 लोगों को शहीद कर अमन-चैन को बिगाड़ने की कोशिश की, मगर देश की जनता ने एकजुट होकर आतंकियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया। मस्जिद में बच्चों को जंग और आपदा के समय सुरक्षित रहने की जानकारी भी दी गई। इस मौके पर कारी मोहम्मद अब्बास, कारी मोहम्मद आसिफ, हाफिज मोहम्मद शाहिद और मोहम्मद अहसान भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।