अक्षय कुमार को दोस्त नहीं बताने पर परेश रावल ने दी सफाई, कहा- माथा खराब हो गया
अक्षय कुमार मेरे दोस्त नहीं, कलीग हैं। परेश रावल ने कुछ दिनों पहले यह स्टेटमेंट देकर सबको हैरान कर दिया था क्योंकि हेरा फेरी, वेलकम, भूल भुलैया जैसी फिल्मों में दोनों काम कर चुके हैं। हालांकि अब परेश ने उस स्टेटमेंट पर सफाई दी है

परेश रावल ने कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार को लेकर एक स्टेटमेंट दिया था जो काफी सुर्खियों में रहा था। उन्होंने कहा था कि अक्षय उनके दोस्त नहीं हैं बल्कि एक कलीग हैं। सबको लगा कि दोनों जो साथ में इतनी फिल्में कर चुके हैं, लेकिन ऑफस्क्रीन शायद दोनों की बनती नहीं है। हालांकि अब परेश ने अपने उस स्टेटमेंट पर सफाई दी है।
क्या दी सफाई
बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए परेश ने कहा, 'माथा खराब हो गया यार। मैंने बस सिंपल कहा था कि वह कलीग हैं। जब आप किसी को दोस्त बोलते हो तो मतलब उनसे आप महीने में 5-6 बार मिलते हैं और जिनसे आप हफ्ते में कई बार बात करते हैं। इसके अलावा ना तो मैं सोशल हूं और ना ही अक्षय तो एक-दूसरे के साथ पार्टी करना भी पॉसिबल नहीं है। यही वजह है कि मैं उन्हें कलीग बताया। लेकिन लोग पूछने लगे कि क्या हो गया? अरे भाई कुछ नहीं हुआ है।'
परेश से फिर पूछा गया कि क्या अक्षय ने उनका इंटरव्यू देखा तो इस पर एक्टर बोले, 'नहीं वह काफी कूल हैं। अक्षय और मैंने साथ में 15-20 फिल्मों में काम किया है। वह अच्छे हैं जिन्हें दोस्त बनाया जा सकता है।'
अब रखेंगे ध्यान
परेश ने आगे कहा कि अब वह और ध्यान से बोलेंगे। उन्होंने कहा, 'मैं अब और ध्यान रखूंगा और सब कुछ अच्छे से बोलूंगा। लोग आपकी बातों का कुछ भी मतलब निकाल लेते हैं। काफी मुश्किल होता है फिर सफाई देना।'
क्या बोले थे अक्षय को लेकर परेश
बता दें कि परेश से पूछा गया था कि क्या अक्षय कुमार आपके दोस्त हैं? तो इस पर उन्होंने ललनटॉप को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'फिल्म इंडस्ट्री में कलीग होते हैं और थिएटर में दोस्त होते हैं। स्कूल में जिगर जान दोस्त होते हैं, लेकिन फिल्मों के अंदर कलीग होते हैं। मेरे दोस्त जिन्हें मैं बोल सकता हूं वो ओम पुरी साहब थे, नसीरुद्दीन शाह हैं, जॉनी लीवर हैं। ये हैं जिन्हें मैं दोस्त बोल सकता हूं।'
परेश की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो दोनों अब हेरा फेरी 3, वेलकम टू द जंगल और भूत बंगला फिल्म में नजर आने वाले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।