Paresh Rawal Top 10 Highest Earning Movies Not Salman Khan Akshay Kumar But Ranbir Kapoor Sanju Is Number 1 परेश रावल की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, सलमान-अक्षय नहीं इस एक्टर संग मूवी नंबर 1 पर
Hindi Newsफोटोमनोरंजनपरेश रावल की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, सलमान-अक्षय नहीं इस एक्टर संग मूवी नंबर 1 पर

परेश रावल की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, सलमान-अक्षय नहीं इस एक्टर संग मूवी नंबर 1 पर

परेश रावल ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। संजू से लेकर भूल भुलैया तक उन्होंने कई शानदार फिल्में दी हैं। आज हम आपको परेश रावल की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में बताने जा रहे है, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं।

Priti KushwahaFri, 2 May 2025 02:10 PM
1/11

ये हैं परेश रावल की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार परेश रावल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। परेश ने पर्दे पर रोमांटिक से लेकर कॉमेडी और विलेन तक का किरदार निभाया है। अपने करियर में परेश ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। आज हम आपको परेश रावल की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में बताने जा रहे है, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं।

2/11

संजू

संजू बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के जीवन पर बनी थी। इस मूवी में संजय का किरदार रणबीर कपूर ने प्ले किया था। ये एक ब्लॉकबस्टर मूवी थी। मूवी में परेश रावल ने फिल्म ने रणबीर के पिता का किरदार निभाया है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 4,30,84,00,000 करोड़ कमाए हैं।

3/11

टाइगर जिंदा है

सलमान खान स्टारर फिल्म टाइगर जिंदा है में कैटरीना कैफ, परेश रावल जैसे कई सितारे नजर आए थे। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 4,32,43,00,000 करोड़ कमाए हैं।

4/11

उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक

परेश रावल स्टारर फिल्म उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक मूवी में विकी कौशल लीड रोल में थे। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 2,85,43,00,000 करोड़ कमाए हैं।

5/11

रेडी

रेडी में परेश रावल के अलावा सलमान खान असिन लीड रोल में थीं। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 1,64,38,00,000 करोड़ कमाए हैं।

6/11

वेलकम बैक

वेलकम बैक में परेश रावल के अलावा जॉन अब्राहम, नाना पाटेकर जैसे स्टार्स लीड रोल में थे। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 1,31,66,00,000 करोड़ कमाए हैं।

7/11

ओएमजी

अक्षय कुमार स्टार ओएमजी मूवी में परेश रावल की एक्टिंग की हर किसी ने तारीफ की थी। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 1,11,34,00,000 करोड़ कमाए हैं।

8/11

वेलकम

साल 2007 में रिलीज हुई कॉमेडी मूवी में वेलकम में परेश रावल, अक्षय कुमार, अनिल कपूर, नाना पाटेकर और कैटरीना कैफ लीड रोल में थी। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 98,76,00,000 करोड़ कमाए हैं।

9/11

जाने तू या जाने ना

साल 2008 में रिलीज हुई इमरान खान और जेनेलिया डिसूजा की फिल्म जाने तू या जाने ना में परेश रावल ने पुलिसवाले का किरदार निभाया था। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 76,72,00,000 करोड़ कमाए हैं।

10/11

भूल भुलैया

भूल भुलैया कड़ी की पहली फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी। इस मूवी में परेश रावल, अक्षय कुमार, विद्या बालन, अक्षय कुमार, शाइनी आहूजा और राजपाल यादव जैसे स्टार्स थे। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 68,59,00,000 करोड़ कमाए हैं।

11/11

दे दना दन

दे दना दन मूवी साल 2009 में रिलीज हुई थी। इस मूवी में अक्षय कुमार के साथ परेश रावल, कैटरीना कैफ, सुनील शेट्टी लीड रोल में थे। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 65,67,00,000 करोड़ कमाए हैं।