खो-खो बालक वर्ग ने हासिल किया स्वर्ण पदक
केन्द्रीय विद्यालय जवाहरनगर की बालिका रोप स्किपिंग टीम और खो खो बालक वर्ग ने 54वीं संभागीय खेल प्रतियोगिता पटना में स्वर्ण पदक जीते। रोप स्किपिंग टीम ने 27 स्वर्ण, 7 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज पदक जीते,...
परिहार । 54वीं संभागीय खेल प्रतियोगिता पटना संभाग 2025 में केन्द्रीय विद्यालय जवाहरनगर की बालिका रोप स्किपिंग टीम और खो खो बालक वर्ग ने स्वर्ण पदक जीता। केन्द्रीय विद्यालय जवाहरनगर की रोप स्किपिंग टीम ने पटना में आयोजित 54 वीं संभागीय खेल प्रतियोगिता 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 27 स्वर्ण 7 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज पदक और ओवरऑल चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम की। टीम की अनुरक्षक रिजवाना एवं नसीमा खातून का बच्चों के मनोबल को ऊंचा रखने में बहुत योगदान रहा ।खो-खो टीम जो कि अमर सिंह एवं रंजीत कुमार सिंह के कुशल अनुरक्षण में संभागीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गई थी।
जहां अपने प्रतिद्वंद्वियों को एकतरफा मुकाबलों में हराकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और मुकाबले के सभी मैच जीतते हुए फाइनल मैच में कहलगांव को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया एवं ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती। इस ऐतिहासिक जीत की खुशी में विद्यालय मैं खुशी का माहौल है एवं विद्यालय के प्राचार्य पंकज अग्रवाल ने टीम को बधाई दी तथा जीत का श्रेय टीम के सभी खिलाड़ियों, अनुरक्षक एवं खेल शिक्षक रोहित कुमार सिंह एवं खेल प्रशिक्षक गणेश सिंह को दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।