Distribution of Assistive Devices for Disabled Individuals in District Development Office विकास भवन में दिव्यांगों को दिव्यांग सहायक उपकरण किए वितरित, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsDistribution of Assistive Devices for Disabled Individuals in District Development Office

विकास भवन में दिव्यांगों को दिव्यांग सहायक उपकरण किए वितरित

Shamli News - शुक्रवार को विकास भवन में सदर विधायक प्रसन्न चौधरी और सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने 30 दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल, 5 को व्हील चेयर और 1 को हियरिंग एड वितरित किया। विधायक ने दिव्यांगजनों को पुष्प माला...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 3 May 2025 01:37 AM
share Share
Follow Us on
विकास भवन में दिव्यांगों को दिव्यांग सहायक उपकरण किए वितरित

शुक्रवार को विकास भवन में सदर विधायक प्रसन्न चौधरी व सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने दिव्यांगजनों को दिव्यांग सहायक उपकरण वितरित किए। ज़िला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अंशुल चौहान ने बताया कि निशुल्क दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण शिविर में 30 दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल, पांच दिव्यांगजनों को व्हील चेयर व एक दिव्यांगजन को हियरिंग एड प्रदान की गई। इस अवसर पर विधायक प्रसन्न चौधरी ने सभी दिव्यांगजनों से कुशल क्षेम जाना और उन्हें फूल माला पहनाकर व दिव्यांग उपकरण के साथ रवाना किया। कहा कि पिछले कुछ वर्षों में दिव्यांगों को विधायक निधि से सैकडो की संख्या में मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल भी वितरित की जा चुकीं है।

जल्द ही शेष 80 प्रतिशत व उससे ऊपर की दिव्यांगता वाले वे दिव्यांगजन जिनके दोनों हाथ सही है, मानसिक स्थिति व दृष्टि सही है और पिछले पाँच वर्षों में उसे मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल नहीं मिली है, शिविर लगाकर ऐसे पात्र दिव्यांगजनों को भी मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल वितरित की जायेगी। इस अवसर पर सीडीओ विनय कुमार तिवारी भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।