कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली धन्यवाद यात्रा
Pilibhit News - उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार के जातिगत जनगणना के निर्णय को लेकर धन्यवाद यात्रा निकाली। यात्रा जिला कांग्रेस कार्यालय से शुरू होकर विभिन्न चौराहों से होती हुई स्वतंत्रता सेनानी शहीद...

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर केंद्र सरकार के जातिगत जनगणना कराए जाने के निर्णय को लेने को मजबूर होने पर जिला कांग्रेस और शहर कांग्रेस के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धन्यवाद यात्रा निकाली। यात्रा जिला कांग्रेस कार्यालय से शुरू होकर सुनगढ़ी चौराहा, गैस चौराहे होते हुए स्वतंत्रता सेनानी शहीद दामोदर दास पार्क तक निकाली गई। जिला कांग्रेस कार्यालय पर सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष हरप्रीत सिंह चब्बा ने कहा कि राहुल गांधीके दवाब में केंद्र सरकार ने जातिगत जनगणना कराए जाने का निर्णय लिया है। यह जनता की जीत है। शहर अध्यक्ष श्रीकृष्णा गंगवार ने जातिगत जनगणना से सभी जातियों पिछड़ी, अनुसूचित जाति, जनजातियों को लाभ मिलेगा।
जुलूस में अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रभारी अनवर अनीस, प्रदेश सचिव ईश्वर दयाल पासवान, प्रवक्ता हेमंत मिश्र, राजेश वर्मा, वासुदेव ठाकुर, नरेश शुक्ला, रवि लोधी, हरीश मौर्य, अल्पसंख्यक कांग्रेस के इश्तियाक हुसैन, सिद्दीक अहमद उस्मानी, किरनपाल सिंह, करनजीत सिंह, गीता रंधावा, जुल्फिकार, अनवर खान, लेखराज राठौर, नंदलाल गौतम, दीपेंद्र हलधर, पुष्पेंद्र शुक्ला, रिजवान, बृजेश कुमार द्विवेदी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।