Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsChild Kits Distributed to Newborns and Parents Under Beti Bachao Beti Padhao Initiative
चाइल्ड व मदर किडस का वितरण
कोडरमा में बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना के तहत सदर अस्पताल में नवजात शिशुओं और उनके अभिभावकों को चाइल्ड किड्स और मदर किड्स का वितरण किया गया। इस सामग्री से बच्चों और माताओं को स्वस्थ और स्वच्छ रहने में...
Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 3 May 2025 02:28 AM

कोडरमा। बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अंतर्गत जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से सदर अस्पताल में नवजात शिशु और उनके अभिभावक के बीच चाइल्ड किडस और मदर किडस का वितरण किया गया। इन सभी उपयोगी सामग्री को उपयोग में लाकर बच्चे और माता स्वस्थ और स्वच्छ रहें। मौके पर सदर अस्पताल के डॉ रंजीत कुमार, डॉ मणिकांत, सागर, रजनीश, प्रियंका, मदन, प्रेमलता और सखी वन स्टॉप सेंटर की नोडल अर्चना ज्वाला उपस्थित थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।