PM Narendra Modi gives chocolate to Pawan Kalyan in Amravati video viral पीएम मोदी ने पवन कल्याण को गिफ्ट की चॉकलेट, खिलखिलाकर हंस पड़े डिप्टी सीएम, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsPM Narendra Modi gives chocolate to Pawan Kalyan in Amravati video viral

पीएम मोदी ने पवन कल्याण को गिफ्ट की चॉकलेट, खिलखिलाकर हंस पड़े डिप्टी सीएम

अमरावती आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू का ड्रीम प्रोजेक्ट है। उन्होंने कहा कि अमरावती सिर्फ एक शहर नहीं है, बल्कि यह आंध्र प्रदेश को एक विकसित राज्य में बदलने की शक्ति है।

Niteesh Kumar भाषाFri, 2 May 2025 11:08 PM
share Share
Follow Us on
पीएम मोदी ने पवन कल्याण को गिफ्ट की चॉकलेट, खिलखिलाकर हंस पड़े डिप्टी सीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण को शुक्रवार को चॉकलेट गिफ्ट किया। इस चॉकलेट को उन्होंने खिलखिलाकर हंसते हुए स्वीकार कर लिया और धन्यवाद भी दिया। यह घटना उस वक्त हुई जब पवन कल्याण ने अमरावती में जनता को संबोधित किया। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बीच समय निकालने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, 'पिछले पांच वर्षों के वाईएसआरसीपी शासन के दौरान अमरावती के किसानों ने अथाह कष्ट सहे। उन पर लाठीचार्ज किया गया, फिर भी उन्होंने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। इस आंदोलन में महिला किसानों की भूमिका शानदार है। हमने तब कहा था कि अमरावती आंध्र प्रदेश की राजधानी बनी रहेगी। अब हम प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में राजधानी के निर्माण को दोबारा शुरू करके उस वादे को पूरा कर रहे हैं।'

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वालों की टांगें तोड़ दी जाएंगी: हिमंता सरमा
ये भी पढ़ें:तुम लोगों में कौन-कौन हिंदू है? पहलगाम में जिंदा बचे शख्स ने याद किया भयंकर मंजर
ये भी पढ़ें:PM ने ऐसा क्या कहा कि मुंह पर हाथ रख हंसने लगे नायडू, 25 साल पुराना राज खोला

पवन कल्याण ने कहा कि पिछली सरकार ने अमरावती के भविष्य और लोगों की आकांक्षाओं को बहा देने की कोशिश की। हालांकि, इस धर्मयुद्ध में किसानों और राज्य के लोगों ने जीत हासिल की। उन्होंने कहा, 'अमरावती एक कंक्रीट जंगल के रूप में नहीं, बल्कि जवाबदेही और लोकतंत्र के प्रतीक के रूप में उभरेगी, एक विश्वस्तरीय राजधानी होगी। अमरावती के किसानों ने न केवल जमीन दान की, बल्कि उन्होंने राज्य का भविष्य दिया।' शुक्रवार शाम को राज्यपाल जस्टिस अब्दुल नजीर, मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और कई केंद्रीय व राज्य मंत्रियों ने अमरावती के 'उद्घाटन समारोह' में भाग लिया।

अमरावती में क्या बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने भी अमरावती में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने पाकिस्तान को परोक्ष रूप से संदेश देते हुए कहा कि आज भारत की ताकत सिर्फ हमारे हथियार ही नहीं हैं, बल्कि हमारी एकता भी है। नरेंद्र मोदी ने 58,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिसमें नए राजधानी शहर अमरावती का निर्माण फिर से शुरू करना भी शामिल है। अमरावती आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू का ड्रीम प्रोजेक्ट है। उन्होंने कहा कि अमरावती सिर्फ एक शहर नहीं है, बल्कि यह आंध्र प्रदेश को एक विकसित राज्य में बदलने की शक्ति है। उन्होंने तेलुगु देशम पार्टी नीत राजग सरकार के नेतृत्व वाले इस दक्षिणी राज्य के विकास के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।