Pahalgam Attack Survivor Recalled Horrific Scene Who Among you is Hindu Stand Up कौन-कौन हिंदू है? खड़े हो जाओ और फिर... पहलगाम हमले में जिंदा बचे शख्स ने याद किया वो मंजर, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsPahalgam Attack Survivor Recalled Horrific Scene Who Among you is Hindu Stand Up

कौन-कौन हिंदू है? खड़े हो जाओ और फिर... पहलगाम हमले में जिंदा बचे शख्स ने याद किया वो मंजर

एक आतंकवादी आया और उसने पूछा कि तुम लोगों में कौन-कौन हिंदू हैं? खड़े हो जाओ, फिर गोलियां चला दीं। मुझे गोली लगी और मैं बेहोश हो गया। कई घंटों बाद जब मैं उठा, तो मैंने खुद को शवों से घिरा पाया।

Madan Tiwari एएनआईFri, 2 May 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
कौन-कौन हिंदू है? खड़े हो जाओ और फिर... पहलगाम हमले में जिंदा बचे शख्स ने याद किया वो मंजर

Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले में जीवित बचे सुबोध पाटिल ने उस भयावह मंजर को याद किया, जिसके कारण उन्हें अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। महाराष्ट्र के रहने वाले पाटिल ने बताया कि कैसे आतंकवादी आए और उन्होंने पूछा, "तुम लोगों में कौन-कौन हिंदू हैं? खड़े हो जाओ और फिर गोलियां चला दीं।" पाटिल ने बताया कि उन्हें गोली लगी और वे बेहोश हो गए। कई घंटों बाद जब उन्हें होश आया, तो उन्होंने खुद को शवों से घिरा पाया।

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए पाटिल ने कहा, "हमने अपने पीछे कुछ शोर सुना, लेकिन उसे पहचान नहीं पाए। फिर हमने लगातार आवाजें सुनीं और लोगों को भागते देखा। हम डर गए, इसलिए हम भी भागने लगे। हमने देखा कि हमारे आगे कुछ लोग एक साथ बैठे हैं और वहीं बैठ गए। एक आतंकवादी आया और उसने पूछा, "तुम लोगों में कौन-कौन हिंदू हैं? खड़े हो जाओ!" फिर गोलियां चला दीं। मुझे गोली लगी और मैं बेहोश हो गया। कई घंटों बाद जब मैं उठा, तो मैंने खुद को शवों से घिरा पाया।''

उन्होंने आगे बताया कि कैसे एक निवासी ने उन्हें निकटतम निकास तक पहुंचने में मदद की। इसके बाद पाटिल को इलाज के लिए सेना के अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा, "स्थानीय व्यक्ति जिसने मुझे वहां ऊपर लाया, उसने मुझे पहचान लिया। उसने मुझे पानी पिलाया और अपनी पीठ पर बिठाकर एग्जिट तक ले आया। वहां से, वह मुझे बाइक पर नीचे की ओर ले गया। सेना के जवानों ने मेरी पट्टियां बांधी और मुझे अस्पताल ले गए। वहां से, मुझे हेलीकॉप्टर में सेना के अस्पताल ले जाया गया। मैं वहां सात दिनों तक भर्ती रहा।''

ये भी पढ़ें:पहला नहीं था पहलगाम हमला, यही आतंकी गैर-कश्मीरियों को पहले भी बना चुके थे निशाना
ये भी पढ़ें:क्या है आतंकियों की डेड ड्रॉप पॉलिसी, जिसके तहत हुआ पहलगाम हमला; तैयार की टूलकिट

पहलगाम के लोकप्रिय पर्यटन स्थल बैसरन घास के मैदान में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला हुआ, जहां आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि कई अन्य घायल हो गए। आतंकवादी हमले के जवाब में, सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (CCS) की 23 अप्रैल को बैठक हुई और पहलगाम में आतंकवादी हमले के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सीसीएस ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा व्यक्त की। सरकार ने कहा है कि हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों और इसके पीछे के साजिशकर्ताओं को कड़ी सजा मिलेगी।