पुलिस का धौंस दिखा उचक्कों ने उड़ाए 40 हजार
नरकटियागंज में एक व्यक्ति से 40 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित लक्ष्मण साह ने शिकारपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। अंजान व्यक्ति और पुलिस के रूप में आए युवक ने उसे धोखा दिया और पैसे...

नरकटियागंज। पुलिस का धौंस दिखाकर उचक्कों ने एक व्यक्ति से 40 हजार रुपए की ठगी कर ली है। घटना 30 अप्रैल की है। मामले में पीड़ित बनवरिया गांव निवासी लक्ष्मण साह ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित सत्तू बेचता है। कृषि बाजार स्टेट बैंक से उसने 40 हजार रुपए की निकासी की और खाना खाने जा रहा था। इसी बीच एक अंजान व्यक्ति आया और हालचाल पूछने लगा। इसी क्रम में एक काले रंग की बाइक पर हेमलेट पहने एक युवक आया और बोला कि मैं पुलिस वाला हूं। बैंक से रुपए निकाला है। पैसे ऐसे रखते हो तो इसे ठीक से रखो।
बाद में उसने उसके रुपए ले लिए और गमछा में लपेटकर उसके झोले में रख दिया।बोला कि जल्दी यहां से भाग जाओ। उसके चले जाने के बाद जब उसने गमछा देखा तो उसके रुपए गायब थे। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्जकर सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। शीघ्र ही उचक्कों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस जांच चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।