Inspiring Students Overcome Hemophilia to Pass UP Board Exams गंभीर बीमारी की जंग जीतकर प्रेरणास्रोत बने होनहार, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsInspiring Students Overcome Hemophilia to Pass UP Board Exams

गंभीर बीमारी की जंग जीतकर प्रेरणास्रोत बने होनहार

Prayagraj News - प्रयागराज में, कीर्ति वर्धन और शिवा शुक्ला ने हीमोफीलिया जैसी गंभीर बीमारी के बावजूद यूपी बोर्ड परीक्षा में सफलता प्राप्त की। कीर्ति ने 84.4% और शिवा ने 81.1% अंक प्राप्त किए। आयशा सिद्दीकी ने 88.12%...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 3 May 2025 11:24 AM
share Share
Follow Us on
गंभीर बीमारी की जंग जीतकर प्रेरणास्रोत बने होनहार

प्रयागराज। सपनें अगर बड़े हों और हौंसले बुलंद हो तो सफलता हर कदम चूमती है। इसका जीता जागता उदाहरण इस बार गंभीर बीमारी से जूझ रहे यूपी बोर्ड परीक्षा पास करने वाले कीर्ति वर्धन और शिवा शुक्ला हैं। कीर्ति और शिवा हीमोफीलिया जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। इस बीमारी के बावजूद इस वर्ष 12वीं की परीक्षा दोनों अच्छों अंकों से उत्तीर्ण किया है जो अन्य छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत है। ज्वाला देवी इंटर कॉलेज के छात्र कुंवर कीर्ति वर्धन सिंह ने 84.4 फीसदी और शिवा ने 81.1 फीसदी अंक प्राप्त किया है। वहीं गहरे अवसाद से पीड़ित आयशा सिद्दीकी ने 88.12 फीसदी अंक प्राप्त कर वशिष्ठ वात्सल्य पब्लिक स्कूल की टॉपर बनी हैं।

कुंवर कीर्तिवर्धन ने बताया कि चार मार्च को पेपर था। लेकिन हाथ की मांस पेशियों के दर्द होने के साथ सूजन बढ़ गई। महाकुम्भ के कारण फैक्टर इंजेक्शन नहीं मिल पा रहा था। लेकिन सोसाइटी के माध्यम से इंजेक्शन उपलब्ध कराया गया, जिससे परीक्षा दे सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।