पुलिस की कथित ज्यादती का वीडियो वायरल, सीओ ने शुरू की जांच
Ayodhya News - कुमारगंज,संवाददाता। जिले के कुमारगंज थाना पुलिस की कथित ज्यादती का मामला सामने आयापुलिस की कथित ज्यादती का वीडियो वायरल, सीओ ने शुरू की जांच

कुमारगंज,संवाददाता। जिले के कुमारगंज थाना पुलिस की कथित ज्यादती का मामला सामने आया है, पीड़ित का वीडियो भी वायरल हुआ है। फिलहाल वायरल वीडियो की पुष्टि हिंदुस्तान नहीं करता है। पूरे मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर ने जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कुमारगंज पर तैनात उप निरीक्षक हर्ष नारायण तिवारी और अशोक कुमार ने बीते एक दिन पूर्व रात करीब 12 बजे ग्राम सभा सरूरपुर के मजरे पूरे रघुवर पांडे गांव निवासी भोलानाथ पांडेय (60) के घर अचानक जा पहुंचे । पीड़ित के अनुसार दोनों पुलिसकर्मियों उनसे निखिल पाण्डेय नामक व्यक्ति के बारे में पूछताछ करने लगे।
उन्होंने बताया कि निखिल उनका रिश्तेदार है बीते दो दिन पहले उसके पिता उनके घर आए थे और अपने बेटे निखिल को लेकर सूरत शहर चले गए, और बताया निखिल का घर उनके घर से काफी दूर भी है। आरोप है कि पीड़ित की बात दरोगा हर्ष नारायण तिवारी को नागवांर लगी और उन्होंने पीड़ित वृद्ध भोलानाथ के सिर के बाल को नोचते हुए थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। अपने बुजुर्ग दादा के चीखने- चिल्लाने की आवाज सुन कर घर में सो रही पोतियां उनको बचाने के लिए घर से बाहर आ गई। आरोप है कि जब तक कुछ समझती की पुलिस कर्मियों ने उन्हें लात मार कर गाली गलौज देते हुए बुजुर्ग को घर से करीब 100 मी दूर खड़ी गाड़ी में जबरन घसीटते हुए थाने उठा लाई। इससे भी दोनों पुलिसकर्मियों का जी नहीं भरा तो बुजुर्ग को थाने में भी मारपीट कर मूंछ उखाड़ लेने की बात कही। पीड़ित बजुर्ग भोलानाथ पांडे दोनों पुलिस कर्मियों से अपना कसूर पूछते हुए हाथ जोड़कर गिडगिडाता रहा लेकिन इसका कोई असर दोनों पुलिसकर्मियों पर नहीं पड़ा। घटना की जानकारी पीड़ित के परिजनों ने उपजिला अधिकारी मिल्कीपुर को जानकारी दी। उन्होंने 112 पर कॉल करने की बात कही। पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत पीड़ित ने पुलिस सीओ मिल्कीपुर, उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर, थाना प्रभारी कुमारगंज से की है। पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्री यश त्रिपाठी ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें मिली है घटना की जांच वे स्वयं करा रहे है। घटना सही निकली तो दोनों पुलिस कर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।