सीधे प्रेमी के घर पहुंच गई प्रेमिका, दोनों कमरे में हुए कैद, बाहर जुट गई भीड़; जानें फिर
कुछ ही देर में यह खबर पूरे गांव में जंगल में आग की तरह फैल गई। प्रेमी-प्रेमिका ने जिस कमरे में खुद को कैद किया था उसके बाहर भीड़ जुट गई। लोगों ने प्रेमी-प्रेमिका से बात करने की कोशिश की। शादी की मांग पर अड़े प्रेमी-प्रेमिका ने ऐसा न होने पर जान दे देने की धमकी भी दी।

यूपी के महाराजगंज में एक प्रेमिका सीधे अपने प्रेमी के घर पहुंच गई। उसने प्रेमी से बात की और फिर दोनों ने खुद को एक कमरे में कैद कर लिया। उधर, लड़की के घरवालों को इसकी जानकारी हुई तो वे भी वहां जा पहुंचे। कुछ ही देर में यह खबर पूरे गांव में जंगल में आग की तरह फैल गई। प्रेमी-प्रेमिका ने जिस कमरे में खुद को कैद किया था उसके बाहर भीड़ जुट गई। लोगों ने प्रेमी-प्रेमिका से बात करने की कोशिश की तो दोनों ने अंदर से अपनी बात कहनी शुरू कर दी। शादी की मांग पर अड़े प्रेमी-प्रेमिका ने ऐसा न होने पर जान दे देने की धमकी भी दी।
गांव के एक घर में यह हंगामा चल ही रहा था कि किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खुलवाया और दोनों को लेकर थाने चली गई। इसके बाद थाने में पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को समझा-बुझाकर शांत कराया और उनसे पूरी बात पूछी।
पता चला कि दोनों अलग-अलग वर्गों से ताल्लुक रखते हैं। एक ही गांव के रहने वाले युवक और युवती के बीच पिछले छह सालों से बातचीत हो रही थी। दोनों के बीच मधुर संबंध हो गए। इसी दौरान जानकारी होने पर युवती के घर वालों ने उसके साथ सख्ती शुरू कर दी। इसके साथ ही उसकी शादी किसी दूसरी जगह ठीक कर दी।
युवती को जब यह जानकारी हुई तो उसने यह बात मोबाइल पर अपने प्रेमी को भी बताई। दोनों इस बात से परेशान हो गए थे। रविवार को युवती के घर पर उसे परिवार के लोग नहीं थे। मौका मिलते ही वह सीधे युवक के घर चली गई। थोड़ी देर बाद जब युवती के परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो वे भी युवक के घर पहुंच गए।
इससे नाराज दोनों ने एक कमरे में अपने आप को बंद कर लिया। दोनों जान देने की बात कहने लगे। यह बात गांव में आग की तरह फैल गई। थानाध्यक्ष चौक रामचरन सरोज ने कहा कि दोनों बालिग हैं। दोनों के परिजनों को थाने बुलाया गया था। दोनों के परिजनों ने शादी की सहमति जताई है। दोनों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया है।