Amid India Pak tension MHA asked several states to conduct mock drills for effective civil defence on 7th May भारत-पाक टेंशन के बीच गृह मंत्रालय का बड़ा कदम, राज्यों को दिए मॉकड्रिल करने के निर्देश, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsAmid India Pak tension MHA asked several states to conduct mock drills for effective civil defence on 7th May

भारत-पाक टेंशन के बीच गृह मंत्रालय का बड़ा कदम, राज्यों को दिए मॉकड्रिल करने के निर्देश

MHA से जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि राज्य 7 मई को प्रभावी तरीके से नागरिक सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन करेंगे। इससे पहले इस तरह का अभ्यास 1971 में किया गया था, जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ था।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 May 2025 07:13 PM
share Share
Follow Us on
भारत-पाक टेंशन के बीच गृह मंत्रालय का बड़ा कदम, राज्यों को दिए मॉकड्रिल करने के निर्देश

भारत-पाक तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने बड़ा कदम उठाते हुए कई राज्यों को मॉकड्रिल करने के निर्देश दिए हैं। सरकार के सूत्रों के मुताबिक, MHA से जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि राज्य 7 मई को सुचारू तरीके से नागरिक सुरक्षा को सुनिश्चित कराने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन करेंगे। केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए इस आदेश का समय काफी अहम है क्योंकि ये आदेश ऐसे समय में जारी किया गया है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है और कभी भी जंग छिड़ने जैसा माहौल है।

पिछली बार ऐसा अभ्यास 1971 में किया गया था, जिस साल भारत और पाकिस्तान के बीच दो मोर्चों पर युद्ध हुआ था। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा राज्यों को भेजे गए निर्देश में निम्नलिखित तरह के मॉकड्रिल करने के निर्देश दिए गए हैं-

1. हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का संचालन करना।

2. शत्रुतापूर्ण हमले की स्थिति में खुद को बचाने के लिए नागरिक सुरक्षा पहलुओं पर नागरिकों, छात्रों आदि को प्रशिक्षण देना।

3. हमले की स्थिति में कैसे बचें? उसके उपायों के बारे में लोगों को बताना और प्रशिक्षण देना।

4. महत्वपूर्ण संयंत्रों/प्रतिष्ठानों को युद्ध के समय में हमले से पहले बचाने और संरक्षित करने की कोशिश करना।

5. निकासी योजना का अद्यतनीकरण और उसका पूर्वाभ्यास करना।

PM मोदी ने गुनहगारों को मिट्टी में मिलाने का वादा किया है

बता दें कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई किस्म के सख्त कदम उठाए हैं, जिसके बाद से दोनों केशों के बीच तनातनी बरकरार है। पाकिस्तान को इस बात का डर सता रहा है कि भारत कभी भी उस पर हमला कर सकता है। इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले के दोषियों और उसके आकाओं को मिट्टी में मिलाने की कसम खाई है। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी।

ये भी पढ़ें:भारत को पूरा समर्थन; पाक से तनाव के बीच दोस्त पुतिन ने पीएम मोदी से की बात
ये भी पढ़ें:भारत से लिया पंगा तो बर्बाद हो जाओगे पाकिस्तान, मूडीज ने किया खबरदार
ये भी पढ़ें:पाकिस्तानी साइबर समूहों ने भारत को फिर बनाया निशाना, कई रक्षा वेबसाइट्स हैक
ये भी पढ़ें:समंदर में भी अलग-थलग पड़ेगा पाक, पड़ोसी मुस्लिम देश कर रहा भारत संग अभ्यास

इस बीच, पाकिस्तान लगातार साजफायर का उल्लंघन कर रहा है। पिछली 11 रातों तक लगातार पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की है। भारत ने भी इस्लामाबाद की बार-बार सीमा पार से की गई गोलीबारी का कड़ा जवाब दिया है।