Pakistani cyeber groups target India putin dials PM Modi top 5 news पाकिस्तानी साइबर समूहों ने भारत को फिर बनाया निशाना, कई रक्षा वेबसाइट्स हैक; टॉप 5 न्यूज, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsPakistani cyeber groups target India putin dials PM Modi top 5 news

पाकिस्तानी साइबर समूहों ने भारत को फिर बनाया निशाना, कई रक्षा वेबसाइट्स हैक; टॉप 5 न्यूज

भारत के एक्शन से बौखलाए पाकिस्तान की एक और कायराना हरकत सामने आई है। पाकिस्तानी हैकर्स ने एक बार फिर भारत को निशाना बनाते हुए भारत की कई रक्षा वेबसाइट्स को हैक कर लिया है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तानी साइबर समूहों ने भारत को फिर बनाया निशाना, कई रक्षा वेबसाइट्स हैक; टॉप 5 न्यूज

पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तानी हैकर्स ने भारत को निशाना बनाया है। रक्षा प्रतिष्ठानों के सूत्रों के मुताबिक हैकर्स ने साइबर हमलों के जरिए सुरक्षा कर्मियों की संवेदनशील जानकारी निकालने की कोशिश की है। वहीं दूसरी तरफ आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत कर भारत को आतंकवाद के खिलाफ पूरा समर्थन देने की बात कही है।

देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ:

1.पाकिस्तानी साइबर समूहों ने भारत को फिर बनाया निशाना, कई रक्षा वेबसाइट्स हैक

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के संबंधों में लगातार तनाव बना हुआ है। इसी बीच पाकिस्तान स्थित कई साइबर समूहों भारत के ऊपर साइबर हमला किया है। पाकिस्तानी हैकर्स ने भारत की रक्षा वेबसाइट्स को निशाना बनाया। रक्षा प्रतिष्ठानों के सूत्रों के अनुसार हैकर्स ने साइबर हमलों के जरिए सुरक्षा कर्मियों की संवेदनशील जानकारी, जैसे की उनके लॉगिन पासवर्ड्स वगैरह निकालने की कोशिश की है। पढ़ें पूरी खबर…

2.भारत से लिया पंगा तो बर्बाद हो जाओगे पाकिस्तान, मूडीज ने किया खबरदार

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जिस तरह से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया है और प्रधानमंत्री मोदी समेत केंद्रीय गृह मंत्री और रक्षा मंत्री ने अंजाम भुगतने से लेकर माकूल कार्रवाई करने तक का जो बयान दिया है, उससे दोनों देशों के बीच जंग की आहट महसूस हो रही है। वहीं, इस संभावित जंग से पाकिस्तान की नींद हराम हो गई है। उसके प्रधानमंत्री से लेकर तमाम मंत्री बौखलाए हुए हैं और दुनिया भर में इस जंग को रोकने की गुहार लगा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…

3.भारत को पूरा समर्थन; पाक से तनाव के बीच दोस्त पुतिन ने पीएम मोदी से की बात

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन करके पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। राष्ट्रपति पुतिन ने इस हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में रूस का पूरा समर्थन है। इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इस कायरतापूर्ण हमले के दोषियों और उनके समर्थकों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। पढ़ें पूरी खबर…

4.शराब घोटाले में राहत पाने गए थे केजरीवाल और सिसोदिया, HC ने दिया लंबा इंतजार

कथित शराब घोटाल मामले में राहत पाने के लिए हाई कोर्ट गए 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनके करीबी मनीष सिसोदिया को लंबा इंतजार मिल गया है। दिल्ली के पूर्व सीएम और पूर्व डिप्टी सीएम ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दाखिल आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी थी। हाई कोर्ट ने याचिकाओं को करीब 3 महीने के लिए टाल दिया है। जस्टिस रविन्द्र डुडेजा की पीठ ने संक्षिप्त सुनवाई के बाद कहा कि आगे की बहस 30 जुलाई को होगी। पढ़ें पूरी खबर…

5.शमी को मिली जान से मारने की धमकी, भारतीय क्रिकेटर को ईमेल भेजकर की ये डिमांड

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी मिली है। सोमवार को शमी को एक ईमेल आया है, जिसमें उनसे एक करोड़ रुपये की मांग की है और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की वॉर्निंग दी गई है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस समय आईपीएल खेल रहे हैं और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर को भी धमकी भरे ईमेल मिले थे। पढ़ें पूरी खबर…