स्कूल से फरार इंटर की दोनों छात्राएं छत्तीसगढ़ में मिलीं
Gangapar News - सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। सहेली संग फरार इंटर की छात्रा को पुलिस ने छत्तीसगढ़ से बरामद

सहेली संग फरार इंटर की छात्रा को पुलिस ने छत्तीसगढ़ से बरामद किया। पुलिस टीम ने शनिवार को दोनों छात्राओं के परिजनों को बुलाकर सौंप दिया। छात्रा परिजनों के साथ अपने अपने घर लौट गई। परिजनों ने दोनों छात्राओं के मुलाकात पर रोक लगाई है। सोरांव के एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली इंटर की दो छात्राएं आपस में प्रेम करने लगीं। दोनों के बीच मेल मिलाप काफी बढ़ गया था। एक छात्रा दूसरे के घर जाकर दो दिनों तक साथ रहती थीं। परिजनों को शक होने पर मेल मिलाप पर पाबंदी लगाना शुरू कर दिया। इससे परेशान हो कर दोनों छात्राएं घर छोड़कर फरार हो गईं।
मामले की जानकारी होने पर परिजनों ने घटना की शिकायत सोरांव पुलिस से किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों की खोज शुरू किया तो मुंबई लोकेशन मिला। पुलिस ने टीम बनाकर कर मुंबई जाने की तैयारी में थी कि दोनों छात्राओं की दोबारा लोकेशन छत्तीसगढ़ में मिली। पुलिस छत्तीसगढ़ पहुंचकर दोनों छात्राओं को बरामद करते हुए सोरांव थाने लाई। शनिवार को दोनों के माता-पिता को थाने बुलाकर सुपुर्द कर दिया। मामले को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा है व्याप्त।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।