रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम दुरुस्त होंगे
फरीदाबाद नगर निगम जलभराव की समस्या से निपटने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की सफाई करवाने जा रहा है। इस माह के अंत से सफाई का कार्य शुरू होगा। निगम ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है और फरीदाबाद...

फरीदाबाद। नगर निगम प्रशासन जलभराव की समस्या से निपटने के लिए शहर में लगे रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की सफाई करवाएगा। इसके लिए नगर निगम प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इस माह के अंत से इनकी सफाई का कार्य शुरू हो जाएगा। नगर निगम प्रशासन ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की सफाई के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके माह के अंत तक निगम प्रशासन कंपनियों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर लेगा। फिलहाल, फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की सफाई का टेंडर लगाया गया है। शहर के बाकी हिस्सों में लगे रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की सफाई भी करवाई जाएगी।
इनकी सफाई न होने से जलभराव की समस्या का समाधान नहीं होता है।इस बारे में नगर निगम के कार्यकारी अभियंता सुशील कुमार ठाकरान ने बताया कि नगर निगम प्रशासन जलभराव की सफाई से निपटने के लिए तैयारी कर रहा है। इसी वजह से रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की सफाई भी करवाई जा रही है। हाईवे पर भी लगे हैं रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम : दिल्ली आगरा हाईवे पर दिल्ली बदरपुर बॉर्डर से लेकर पलवल की सीमा सीकरी-गदपुरी बॉर्डर तक 27 रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम(बरसात जल संचय प्रणाली) हैं। हाईवे की देखरेख के लिए जिम्मेदार क्यूब हाईवे कंपनी के प्रबंधक रचित कौशिक ने बताया कि हाईवे के जलभराव को रोकने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है। रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की सफाई भी करवाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।