UP Police Constable Caught in Compromising Position with Woman After She Seeks Justice महिला के कमरे में मिला डायल 112 का सिपाही, पति ने पकड़ा, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsUP Police Constable Caught in Compromising Position with Woman After She Seeks Justice

महिला के कमरे में मिला डायल 112 का सिपाही, पति ने पकड़ा

Deoria News - एक महिला ने पति से न्याय के लिए यूपी 112 में शिकायत की, जिसके बाद एक सिपाही महिला के करीब आया। रविवार रात पति ने महिला के कमरे में पहुँचकर सिपाही को अंडरवियर और बनियान में पाया। मामले की जांच सीओ संजय...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 6 May 2025 06:14 AM
share Share
Follow Us on
महिला के कमरे में मिला डायल 112 का सिपाही, पति ने पकड़ा

देवरिया, निज संवाददाता। पति से न्याय के लिए कुछ माह पहले महिला ने यूपी 112 में शिकायत की। सिपाही अपने बातों के झांसे में ले लिया और महिला के नजदीक आ गया। इस बीच महिला देवरिया शहर में किराये के कमरे में रहने लगी। रविवार की रात किराये के कमरे में अचानक महिला का पति धमक आया। जहां की स्थिति देख अवाक रह गया। यूपी 112 का सिपाही महिला के कमरे में अंडर वियर व बनियान में मिला। इसके बाद लोग पकड़ कर कोतवाली पहुंचे। हालांकि बाद में उसे छोड़ दिया गया। उधर पति की शिकायत के बाद मामले की जांच सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी को सौंपी गई है।

तरकुलवा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक की पत्नी अपनी दो बेटियों को पढ़ाने की बात कह कर देवरिया में किराये का कमरा लेकर रहती है। जबकि पति को वह कमरा नहीं दिखाई थी। कुछ अंदेशा होने पर पति महिला का कमरा ढूढते हुए अचानक पहुंच गया और कमरे का फाटक खुलवाया तो अवाक रह गया। बताया जा रहा है कि जिले में यूपी 112 में तैनात एक सिपाही महिला के कमरे में अंडरवियर व बनियान में लेटा हुआ था। वहीं उसकी वर्दी व सादे कपड़े भी थे। लोगों ने पूछताछ की तो सिपाही ने बताया कि कुछ माह पहले महिला के पति से विवाद हुआ था। वह यूपी 112 पर शिकायत की तो सिपाही उसको न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और फिर नजदीक आ गया। बताया जा रहा है कि सिपाही महराजगंज जनपद का निवासी है और वह अपना भी परिवार देवरिया शहर में ही रखा हुआ है। शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। जल्द ही इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दे दी जाएगी। संजय कुमार रेड्डी, सीओ सिटी, देवरिया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।