LLB Student Commits Suicide in Prayagraj No Suicide Note Found बहराइच के एलएलबी के छात्र ने प्रयागराज में फांसी लगाकर दी जान, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsLLB Student Commits Suicide in Prayagraj No Suicide Note Found

बहराइच के एलएलबी के छात्र ने प्रयागराज में फांसी लगाकर दी जान

Prayagraj News - प्रयागराज के गोविंदपुर में 24 वर्षीय एलएलबी छात्र सल्वंत चंद्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके शव को कमरे में लटकता पाया गया, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 6 May 2025 12:02 PM
share Share
Follow Us on
बहराइच के एलएलबी के छात्र ने प्रयागराज में फांसी लगाकर दी जान

प्रयागराज। शिवकुटी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में एलएलबी के छात्र 24 वर्षीय सल्वंत चंद्रा ने सोमवार की देर शाम फांसी लगाकर जान दे दी। लॉज के कमरे के अंदर सल्वंत का फंदे से लटकता शव मिलने से अन्य छात्रों में खलबली मच गई। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम को भेजा। बहराइच के जरवल रोड थानांतर्गत ढोवाल पुरवा निवासी सल्वंत चंद्रा दो भाई व एक बहन में सबसे छोटा था। बड़े भाई लखनऊ में नौकरी करते हैं। सल्वंत गोविंदुपर स्थित एक लाज में रहता था।

वह सोमवार को एलएलबी की परीक्षा देकर दोपहर में वापस लौटा था। शाम करीब सात बजे तक वह कमरे से नहीं निकला, तो बगल में रहने वाले दूसरे छात्रों ने उसे फोन किया। लेकिन, मोबाइल नहीं उठा। उसके भांजे देवेश ने दरवाजे पर दस्तक दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। लाज में रहने वाले अन्य छात्रों की मदद से दरवाजा तोड़कर जब सभी कमरे में दाखिल हुए तो सामने का दृश्य देखकर हतप्रभ रह गए। पंखे से नायलान की रस्सी के सहारे सल्वंत की लाश लटक रही थी। शिवकुटी पुलिस ने पहुंचकर कमरे की तलाशी ली और छात्रों से भी पूछताछ की, लेकिन आत्महत्या की वजह पता नहीं सका। उसके मोबाइल को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी रुकमपाल सिंह ने बताया कि अभी तक आत्महत्या की वजह पुष्ट नहीं सकी है। परिजनों के आने के बाद जानकारी ली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।