200MP के टेलिफोटो कैमरा वाले Vivo फोन पर तगड़ी डील, मिल रहा 5750 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट
अमेजन की ग्रेट समर सेल में आप 200 मेगापिक्सल के टेलिफोटो सेंसर वाले वीवो X200 प्रो स्मार्टफोन को बेस्ट डील में खरीद सकते हैं। फोन पर 5750 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। यह फोन कैशबैक के साथ भी आपका हो सकता है।
प्रीमियम सेगमेंट में पावरफुल परफॉर्मेंस और जबर्दस्त कैमरा सेटअप वाला फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो Vivo X200 Pro 5G आपके लिए एक तगड़ा ऑप्शन साबित हो सकता है। खास बात है कि अमेजन की ग्रेट समर सेल में आप इसे बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। 16जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 94,999 रुपये है। सेल में आप इस फोन को 5750 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट के लिए आपको एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा।

फोन पर आपको 2849 रुपये तक का कैशबैक भी मिल सकता है। फोन खरीदने वाले यूजर्स को पार्टनर ऑफर में iQOO TWS 1e 400 रुपये की छूट के साथ मिल सकता है। वीवो के इस फोन को आप 68850 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।
वीवो X200 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.78 इंच का 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले दे रही है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz तक का है। यह डिस्प्ले 4500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। फोन 16जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। कंपनी प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा और एक 200 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर शामिल है।
सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वीवो का यह डिवाइस IP68 + IP69 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है।
(Photo: vatvostudio)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।