CM Rekha Gupta told the plan to reduce pollution in Delhi दिल्ली में पलूशन कैसे कम होगा? सीएम रेखा ने मीटिंग के बाद समझाया पूरा इंतजाम, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsCM Rekha Gupta told the plan to reduce pollution in Delhi

दिल्ली में पलूशन कैसे कम होगा? सीएम रेखा ने मीटिंग के बाद समझाया पूरा इंतजाम

इसमें अधिकारियों के साथ डिटेल्ड डिस्कशन हुआ कि कैसे दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को और कम किया जा सके। सीएम रेखा ने मीटिंग के बाद मीडिया वालों को बताया कि सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए किस तरह के इंतजाम कर रही है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 May 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में पलूशन कैसे कम होगा? सीएम रेखा ने मीटिंग के बाद समझाया पूरा इंतजाम

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने जानकारी दी कि आज हमने दिल्ली में पलूशन को लेकर मीटिंग की है। इसमें अधिकारियों के साथ डिटेल्ड डिस्कशन हुआ कि कैसे दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को और कम किया जा सके। सीएम रेखा ने मीटिंग के बाद मीडिया वालों को बताया कि सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए किस तरह के इंतजाम कर रही है।

सीएम रेखा ने बताया कि हमने मीटिंग में डिटेल्ड डिस्कशन किया कि अलग-अलग सेगमेंट में जो समस्याएं हैं उन्हें दूर कर सकें। हर एजेंसी के अधिकारियों के साथ बैठकर काम करना होगा। चाहे एमसीडी, एनडीएमसी, डीडीए या पीडब्ल्यूडी है। साथ मिलकर काम करेंगे तभी हम दिल्ली में रियल टाइम एअर क्वालिटी देखकर उसे डाउन कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम-फरीदाबाद के निगमायुक्त बदले, हरियाणा में 6 IAS अफसरों का हुआ ट्रांसफर
ये भी पढ़ें:चांदनी चौक-सदर बाजार को दिल्ली से हरियाणा ले जाने की साजिश, AAP का बड़ा दावा

सीएम ने बताया कि दिल्ली में एक हजार वाटर स्प्रिंक्लर गाड़ियां लाने की तैयारियां कर ली गई हैं। ये गाड़ियां पूरी दिल्ली में लगाई जाएंगी। दिल्ली का कोई भी कोना नहीं छूटेगा। रेखा गुप्ता ने बताया कि आर्टिफिशियल बारिश की भी तैयारियां चल रही हैं। जल्द ही इसका सुंदर उदाहरण देखने को मिलेगा और दिल्ली के इतिहास में एक माइल स्टोन देखने को मिलेगा।

दिल्ली में मौजूद ऊंची इमारतों को हम आदेश दे रहे हैं कि अपनी बिल्डिंग के ऊपर स्प्रिंक्लर लगाएं। ताकि पलूशन के स्तर को घटाने में मदद मिले। इसके अलावा कंस्ट्रक्शन साइट पर भी स्प्रिंक्लर लगाने होंगे। अन्य जरूरी उपायों को ध्यान में रखना होगा ताकि पलूशन कम हो। इसके अलावा एमसीडी को भी आदेश दिया गया है कि कन्स्ट्रक्शन साइट पर सभी नियमों का पालन हो।

इस तरह ये सारे काम जो दिल्ली सरकार कर रही है। इसके जरिए हम चाहते हैं कि किसी भी हालत में दिल्ली की जनता पलूशन के प्रताप से बचे और दिल्ली में पलूशन का स्तर कम आना चाहिए। ताकि लोगों को राहत मिले।