Municipal commissioners of Gurugram, Faridabad changed, 6 IAS officers transferred in Haryana गुरुग्राम-फरीदाबाद के निगमायुक्त बदले, हरियाणा में 6 IAS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsMunicipal commissioners of Gurugram, Faridabad changed, 6 IAS officers transferred in Haryana

गुरुग्राम-फरीदाबाद के निगमायुक्त बदले, हरियाणा में 6 IAS अफसरों का हुआ ट्रांसफर

इन अधिकारियों में गुरुग्राम-फरीदाबाद के निगमायुक्त भी शामिल हैं। आधिकारिक सूचना के अनुसार हरियाणा के राज्यपाल की ओर से मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने ये आदेश जारी किए हैं।

Ratan Gupta एएनआई, गुरुग्रामTue, 6 May 2025 04:03 PM
share Share
Follow Us on
गुरुग्राम-फरीदाबाद के निगमायुक्त बदले, हरियाणा में 6 IAS अफसरों का हुआ ट्रांसफर

हरियाणा सरकार ने तत्काल प्रभाव से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 6 अधिकारियों के तबादले करने का आदेश जारी किया है। इन अधिकारियों में गुरुग्राम-फरीदाबाद के निगमायुक्त भी शामिल हैं। आधिकारिक सूचना के अनुसार हरियाणा के राज्यपाल की ओर से मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने ये आदेश जारी किए हैं।

अमनीत पी कुमार को हरियाणा सरकार के सिविल एविएशन डिपार्टमेंट में कमिशन्र और सेक्रेटरी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वह वर्तमान में भविष्य, मत्स्य पालन और अभिलेखागार विभागों में इसी पद पर कार्यरत हैं। अब वह आईएएस श्यामल मिश्रा से नागरिक उड्डयन विभाग का कार्यभार संभालेंगी, जिन्हें इस पद से मुक्त कर दिया गया है।

अशोक कुमार गर्ग को हिसार संभाग का कमिश्नर नियुक्त किया गया है। वे वर्तमान में गुरुग्राम के जिला नगर आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं। रोहतक के डिप्टी कमिश्नर के पद पर कार्यरत धीरेंद्र खडगटा को अब फरीदाबाद नगर निगम का कमिश्नर नियुक्त किया गया है। वे पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग में हरियाणा सरकार के विशेष सचिव के पद पर बने रहेंगे।

ये भी पढ़ें:गोल्फ कोर्स मेट्रो के आगे लड़की ने लगाई छलांग; स्टेशन पर खुदकुशी से मचा हड़कंप
ये भी पढ़ें:चांदनी चौक-सदर बाजार को दिल्ली से हरियाणा ले जाने की साजिश, AAP का बड़ा दावा

धर्मेंद्र सिंह को रोहतक का डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया है। प्रदीप दहिया को अशोक कुमार गर्ग की जगह गुरुग्राम का जिला नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है। स्वप्निल रविंद्र पाटिल को प्रदीप दहिया की जगह झज्जर का उपायुक्त नियुक्त किया गया है।

हरियाणा सरकार ने "पंडित लखमी चंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना" नामक एक नई योजना लागू करने का निर्णय लिया है। इस योजना का उद्देश्य सीनियर कलाकारों और कला विद्वानों की वित्तीय और सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार करना है। यह मदद उन लोगों को मुहैया कराई जाएगी जिन्होंने अपने सक्रिय जीवन के दौरान कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। या अभी भी इस क्षेत्र में योगदान दे रहे हैं, लेकिन वृद्धावस्था के कारण अब सक्रिय रूप से भाग नहीं ले रहे हैं।