Two Conmen Arrested in Banda for Jewelry Theft from Woman महिला के जेवर ले जानेवाले टप्पेबाज गिरफ्तार, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsTwo Conmen Arrested in Banda for Jewelry Theft from Woman

महिला के जेवर ले जानेवाले टप्पेबाज गिरफ्तार

Banda News - बांदा। संवाददाता अतर्रा में महिला को लालच देकर जेवरात उतरवा ले जानेवाले दो टप्पेबाजों

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाTue, 6 May 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
महिला के जेवर ले जानेवाले टप्पेबाज गिरफ्तार

बांदा। संवाददाता अतर्रा में महिला को लालच देकर जेवरात उतरवा ले जानेवाले दो टप्पेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक झांसी और दूसरा जनपद आगरा का रहनेवाला है। दोनों के पास से एक-एक तमंचा भी मिला है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए हैं। कस्बा निवासी शांति देवी को एक मई को बदौसा बस स्टैंड के पास दो युवक मिले। बोले, चोरी के दो लाख रुपये पास में हैं। अधिक रुपये होने से चेकिंग में पकड़े जाने का डर है। झांसे में लेकर बोले, रुपये ले लो और पहने जेवर दे दो।

दोनों टप्पेबाजों के झांसे में आई शांति देवी ने अपने जेवर उतारकर दे दिया थे। बदले में आरोपितों ने उन्हें रूमाल में लिपटी कागज की गड्डी थमा दी थी। उसमें सबसे ऊपर और नीचे पांच-पांच सौ रुपये के एक-एक नोट थे। टप्पेबाजी की शिकार हुई शांति ने अतर्रा थाना में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थानाध्यक्ष अतर्रा आनंद कुमार ने बताया कि प्राप्त सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से दोनों आरोपितों तक पहुंचे। लूटे गए जेवरात, मोबाइल और दो तमंचे के साथ जनपद झांसी के सदर बाजार स्थित भट्टा गांव के परदेसी मोहल्ला निवासी विनय सिंह परमार पुत्र लालू परमार, जनपद आगरा के जगदीशपुरा थानाक्षेत्र के बिजपुरी निवासी शंकर सिंह सोलंकी पुत्र सेवाराम सोलंकी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को जेल भेज दिया गया है। बताया कि दोनों आरोपित घूम-घूमकर वारदात को अनजाम देते थे। टप्पेबाजी में शिकार के न फंसने पर तमंचा लगा नकदी और जेवरात छीन लेते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।