केतु्ंगाधाम में छात्रों को गुणवतापुर्ण दी जा रही है शिक्षा
केतुंगाधाम के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है। विद्यालय गुरुकुल शिक्षा पद्धति पर संचालित होता है और हर दिन सरस्वती वंदना से प्रारंभ होता है। नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के...

बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के केतुंगाधाम स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुणवतापुर्ण शिक्षा दी जा रही है। बताया गया कि विद्यालय पूर्णतः गुरुकुल शिक्षा पद्धति पर संचालित होती है। प्रतिदिन विद्यालय का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ किया जाता है। बताया गया कि विद्यालय के आचार्य एवं आचार्याओं के द्वारा छात्रों के आवास-गृह तक पहुंचकर अभिभावक सम्पर्क कर अध्ययनरत बालक - बालिकाओं के बौद्धिक एवं नैतिक मूल्यों के मूल्यांकन किए जाते हैं। विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नवीन नामांकन प्रारंभ कर दिया गया है। विद्यालय के कार्यालय अवधि प्रातः 7:00 से अपराहन 11:00 बजे तक पहुंच कर नामांकन सहित अन्य जानकारियां प्राप्त की जा सकती है।
-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।