सांस संबंधी बीमारी से अधेड़ की मौत, 15 लोग भर्ती
Unnao News - उन्नाव में एक अधेड़ व्यक्ति, जो सांस संबंधी दिक्कत से पीड़ित था, इलाज के दौरान मंगलवार को दम तोड़ दिया। 50 वर्षीय पुत्तन लाल को पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।...

उन्नाव। सांस संबंधी दिक्कत से पीड़ित अधेड़ ने मंगलवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं बुखार, सांस और डायरिया के 15 मरीजों को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है। पुरवा के बकुलीखेड़ा गांव निवासी 50 वर्षीय पुत्तन लाल कई दिनों से बीमार चल रहे थे। परिजनों ने निकट स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया लेकिन कोई लाभ नहीं मिला। सोमवार को अचानक तबियत बिगड़ने पर परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखकर इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं सांस लेने में तकलीफ, बुखार, और डायरिया के 15 गंभीर मरीजों को भर्ती किया।
जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।