फरार छह बदमाशों पर इनाम घोषित
Gorakhpur News - गोरखपुर में एसएसपी ने फरार चल रहे छह बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। आरोपियों पर राजघाट, हरपुर-बुदहट, कोतवाली और रामगढ़ताल थानों में विभिन्न केस दर्ज हैं। पुलिस और...

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। दर्ज मुकदमों में फरार चल रहे छह बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। राजघाट, कोतवाली, हरपुर-बुदहट और रामगढ़ताल थाने में आरोपितों पर केस दर्ज हैं। जानकारी के मुताबिक, राजघाट थाने से दर्ज जालसाजी केस में वांछित संतकबीरनगर के दुधारा थाना क्षेत्र के सिसवा दाखिली निवासी फुरकान अली निजामी और फारुक अली पर 15-15 हजार रुपये का इनाम रखा गया है। हरपुर-बुदहट थाने से धोखाधड़ी के केस में वांछित संतकबीरनगर के खलीलाबाद मगहर भरपुरवा निवासी मो. इश्तियाक उर्फ इश्तियाक अब्दुल मजीद खान और मो. सहाबुद्दीन पर 15-15 हजार रुपये का पुरस्कार रखा गया।
इसी तरह कोतवाली थाने से धोखाधड़ी केस में वांछित बस्ती पैकोलिया क्षेत्र के रेवटा गांव निवासी दिलीप कुमार और रामगढ़ताल थाने से जालसाजी के मामले का वांछित गोला के नवली गांव निवासी सचिन कुमार पांडेय पर 15-15 हजार रुपये का इनाम रखा गया है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस व एसओजी टीम लगी है। जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।