Pakistan Prime Minister Shehbaz Sharif reaciton on indian air strike operation sindoor धमाकों के बाद टूटी शहबाज शरीफ की नींद! भारत को चालाक माना; युद्ध की धमकी भी दी, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Pakistan Prime Minister Shehbaz Sharif reaciton on indian air strike operation sindoor

धमाकों के बाद टूटी शहबाज शरीफ की नींद! भारत को चालाक माना; युद्ध की धमकी भी दी

पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारत ने आतंकियों के आका पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारत ने पाकिस्तान और पाक के कब्जे वाले कश्मीर में एक साथ 9 आतंकवादी ठिकानो पर बम बरसा दिए।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, इस्लामाबादWed, 7 May 2025 04:15 AM
share Share
Follow Us on
धमाकों के बाद टूटी शहबाज शरीफ की नींद! भारत को चालाक माना; युद्ध की धमकी भी दी

पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारत ने आतंकियों के आका पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारत ने पाकिस्तान और पाक के कब्जे वाले कश्मीर में एक साथ 9 आतंकवादी ठिकानों पर मंगवार देर रात बम बरसा दिए। भारत के एयरस्ट्राइक के समय सोते रहे पाकिस्तान की नींद बम धमाकों से टूटी और पड़ोसी मुल्क के प्रधानमंत्री ने युद्ध की गीदरभभकी दी है।

हमले के कुछ घंटे बाद शहबाज शरीफ ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया में जहां एयर स्ट्राइक की बात कबूली तो भारत को चालाक भी माना। शरीफ ने एक्स पर उर्दू में लिखा, 'चालाक दुश्मन ने पाकिस्तान में पांच स्थानों पर कायराना हमले किए हैं। पाकिस्तान को भारत द्वारा थोपे गए इस युद्ध कृत्य का पुरजोर जवाब देने का पूरा अधिकार है और उसे पुरजोर जवाब दिया जा रहा है। पूरा देश पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है और पूरे पाकिस्तानी राष्ट्र का मनोबल और भावना ऊंची है। पाकिस्तानी राष्ट्र और पाकिस्तानी सशस्त्र बल जानते हैं कि दुश्मन से कैसे निपटना है। हम दुश्मन को उसके नापाक इरादों में कभी सफल नहीं होने देंगे।'

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर; पहलगाम का बदला लेने को भारत ने क्यों चुना यह नाम

22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद भारत ने आतंकवादियों और उनके मददगारों को सख्त संदेश दे दिया था। 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के झंझारपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में दुनिया को संदेश देते हुए कहा था कि भारत आतंकवादियों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा देगा। तब से ही इस बात की उम्मीद की जा रही थी कि भारत सीमा पार मौजूद आतंकवादियों को उनके किए की सजा दे सकता है।

पाकिस्तान तब से ही पूरी तरह तैयार होने की बात कह रहा था। हालांकि, जब भारत ने आतंकवादियों पर बम बरसाए तो पाकिस्तान की पोल खुल गई। भारत के ऐक्शन की पड़ोसी मुल्क को भनक तक नहीं लगी। हमले के कम से कम दो घंटे बाद शहबाज शरीफ का कबूलनामा आया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।