कई पावर ग्रिड से जुड़ेंगे अमरपुर के पावर सब स्टेशन, नहीं रहेगी बिजली की समस्या
अच्छी खबर: अच्छी खबर: अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर विद्युत प्रमंडल के सभी पावर सब स्टेशन को विभिन्न पावर ग्रिड से जोड़ने

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर विद्युत प्रमंडल के सभी पावर सब स्टेशन को विभिन्न पावर ग्रिड से जोड़ने की योजना बनाई गई है तथा इस पर काम भी शुरू हो गया है। आने वाले समय में इस क्षेत्र में बिजली की समस्या समाप्त हो जाएगी तथा उपभोक्ताओं को अनवरत बिजली मिलती रहेगी। इसके अलावा अमरपुर में बनने वाले पावर ग्रिड तथा इंग्लिश मोड़ में पावर सब स्टेशन के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है। सहायक विद्युत अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री को स्टेट प्लान के तहत अमरपुर के सभी पीएसएस जिसमें लक्ष्मीपुर चिरैया, शंभूगंज, फुल्लीडुमर आदि शामिल हैं, को अलग-अलग पावर ग्रिड से जोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है।
इसमें अमरपुर पीएसएस को जगदीशपुर पावर ग्रिड से जोड़ा जाएगा तथा इसे लक्ष्मीपुर चिरैया पीएसएस को भी लाभ मिलेगा। जबकि लक्ष्मीपुर चिरैया पीएसएस सुल्तानगंज ग्रिड से जुड़ा हुआ है इससे अमरपुर पीएसएस को जोड़ दिया जाएगा। इसके अलावा शंभूगंज के पतवारा पीएसएस को तारापुर ग्रिड से जोड़ा जाएगा तथा फुल्लीडुमर पीएसएस को बांका ग्रिड से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि इन सभी पीएसएस को विभिन्न पावर ग्रिड से जोड़ दिए जाने के बाद यदि कहीं भी समस्या आई तो तुरंत उस पीएसएस को दूसरे ग्रिड से जोड़ कर बिजली की आपूर्ति कर दी जाएगी। विद्युत विभाग के एसडीओ ने बताया कि अमरपुर में बनने वाले पावर ग्रिड के लिए पाटकी गांव के समीप करीब आठ एकड़ जमीन चिह्नित कर ली गई है। इसके अलावा इंग्लिश मोड़ में बनने वाले पावर सब स्टेशन के लिए भी 60/40 मीटर जमीन का चयन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अमरपुर पीएसएस में अब तक पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर लगा था जिससे लोड शेडिंग की समस्या आ रही थी। विभाग द्वारा इसे बदल कर अब यहां दस एमवीए का ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है। इससे लोड शेडिंग की समस्या का समाधान हो गया है। इसके साथ ही इस पीएसएस के छह फीडर तथा तीन एग्रीकल्चर फीडर को नियमित रूप से बिजली मिलती रहेगी। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द अमरपुर क्षेत्र के लोगों के बिजली समस्या का समाधान हो जाएगा तथा उन्हें निर्बाध रूप से बिजली मिलती रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।