Protests Erupt for Permanent Rehabilitation and Job Security in North Tisra Project स्थाई पुनर्वास सहित16 सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीणों ने मोर्चा के बैनर तले किया नॉर्थ तिसरा कार्यालय पर प्रदर्शन, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsProtests Erupt for Permanent Rehabilitation and Job Security in North Tisra Project

स्थाई पुनर्वास सहित16 सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीणों ने मोर्चा के बैनर तले किया नॉर्थ तिसरा कार्यालय पर प्रदर्शन

16 सूत्री मांगों पर विचार नहीं किया गया तो मोर्चा लोदना क्षेत्र का ठप कर देगा ट्रांसपोर्टिंग एवं डिस्पैच अलकडीहा प्रतिनिधि स्थाई पुनर्वास सहित 16 सूत

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 7 May 2025 04:56 AM
share Share
Follow Us on
स्थाई पुनर्वास सहित16 सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीणों ने मोर्चा के बैनर तले किया नॉर्थ तिसरा कार्यालय पर प्रदर्शन

अलकडीहा, प्रतिनिधि। स्थाई पुनर्वास सहित 16 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को गोल्डेन पहाड़ी गोकुल पार्क के ग्रामीणों ने विस्थापित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले नॉर्थ तिसरा परियोजना कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन के बाद धरना दिया। इसके पूर्व गोल्डेन पहाड़ी से महिला पुरुष व बच्चे जूलुस के शक्ल में विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए परियोजना कार्यालय पहुंचे। प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि ग्रामीणों का रोजगार के साथ स्थाई पुनर्वास किया जाए। प्रबंधन को 16 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन ने कहा था कि स्थाई पुनर्वास किया जा रहा है बिजली, पानी सहित सारी सुविधाएं दी जाएंगी।

लेकिन एक बार फिर यहां के लोगों को परियोजना विस्तारीकरण के नाम पर करमाटांड़ में अस्थाई रूप में विस्थापन किया जा रहा है। जो गलत है। विस्थापन नीति के तहत एक लाख मुआवजा राशि देने की मांग की। प्रबंधन 16 सूत्री मांगों पर विचार नहीं किया गया तो मोर्चा लोदना क्षेत्र का ट्रांसपोर्टिंग व डिस्पैच ठप करेगा। अध्यक्षता जितेन्द्र निषाद ने किया। वक्ताओं में शिव सिंह, संजीत सिंह मुकुंदा पंचायत मुखिया रिंकु देवी, हीरालाल मोदक, हीरालाल गोराई, शिव कुमार सिंह, संजीत सिंह, नरेंद्र सिंह, बिपीन सिन्हा, भोला सहानी, अजय सिंह, गुड्डू पासवान, आलोक राज, मनीष सिंह, सीमा देवी, रीना देवी, रंजना सिन्हा, किरण देवी, ममता देवी, नरेश वर्मा, अखलाक, दुर्गेश सहाय, विक्रांत सिंह, अनुज सिंह, सुमीत सिंह, धर्मेंद्र राय, नागेश्वर पासवान, रुदल पासवान आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।