ऑपरेशन सिंदूर पर लगातार नजरें बनाए हुए हैं पीएम मोदी, ले रहे पल-पल की जानकारी
भारत ने पहलगाम में हुए हमले का बदला पूरा करते हुए आतंकियों के ठिकानों पर कड़ा प्रहार किया है। इस कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान और PoK में कई आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया है।

PM Modi on Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद आखिरकार अपना बदला पूरा कर लिया है। मंगलवार देर रात भारत ने आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ हमले किए हैं। इस बीच समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। बता दें कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी इस कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया है।
सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी कार्रवाई से जुड़ी हर बारीकी पर पल-पल की अपडेट ले रहे हैं। सूत्रों ने यह भी बताया है कि भारत ने आतंकियों को निशाना बनाकर 9 हमले किए और सभी कार्रवाई सफल रही। इससे पहले भारत ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि इस कार्रवाई का मकसद सिर्फ आतंकी ठिकानों को तबाह करना है और इसके जरिए किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ढांचे को निशाना नहीं बनाया जाएगा।
इस बीच भारतीय सेना और एयरफोर्स की साझा कार्रवाई की देशभर के नेताओं ने जमकर तारीफ की है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर सेना की हौसला अफजाई की। राजनाथ सिंह ने लिखा, “भारत माता की जय।” वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कार्रवाई को साहस और संकल्प का प्रतीक बताया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने इसे आतंक के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति का प्रमाण बताया है।