शासन के निर्णय से घट जाएगी जिले की जीएसटी
Basti News - बस्ती जिले में शासन के निर्णय से जीएसटी आय में कमी आएगी। चार बड़ी कंपनियों को कॉरपोरेट श्रेणी में शामिल किया गया है, जिससे जिले का जीएसटी कलेक्शन प्रभावित होगा। अधिकारियों का कहना है कि इससे शासन...

बस्ती, निज संवाददाता। शासन के एक निर्णय से जिले को जीएसटी से होने वाली आय घट जाएगी। जिले की चार बड़ी फर्म को कॉरपोरेट कैटेगरी में शामिल कर दिया गया है। अब इन फर्मों की जीएसटी को जोन में जोड़ा जाएगा। जिले के अधिकारियों का कहना है कि एकमुश्त चार बड़ी फर्मों की जीएसटी घट जाने से काफी प्रभाव पड़ा है। शासन की ओर से दिया गया लक्ष्य पूरा करना मुश्किल होगा। उपायुक्त (प्रशासन) उपेंद्र यादव ने बताया कि जिन फर्मों का वार्षिक टर्नओवर 100 करोड़ से अधिक हो जाता है, उन्हें कॉरपोरेट की श्रेणी में शामिल कर लिया जाता है।
इसकी मॉनीटरिंग असिस्टेंट ज्वाइंट कमिश्नर कॉरपोरेट गोरखपुर की ओर से की जाएगी। विभाग का कहना है कि शासन की ओर से जीएसटी का जो लक्ष्य दिया जाता है, उसे पूरा करना मुश्किल हो रहा है। इसी बीच शासन की ओर से शहर की कपड़े की एक बड़ी फर्म व तीन बड़ी कांस्ट्रक्शन कंपनियों को कॉरपोरेट कैटेगरी में शामिल करने का फरमान जारी कर दिया गया है। इन चारों फर्मों से जिले को काफी जीएसटी कलेक्शन हो जाया करता था। अब यह जिले में न जोड़कर एजेंसी कॉरपोरेट के खाते में जोड़ी जाएगी। अचानक कम हुए कलेक्शन के बाद विभाग की ओर से शासन को पत्र लिखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।