Land Dispute Erupts in Maharajganj Police Register Case After Brawl जमीन विवाद में केस दर्ज, पुलिस से हाथापाई पर खामोशी, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsLand Dispute Erupts in Maharajganj Police Register Case After Brawl

जमीन विवाद में केस दर्ज, पुलिस से हाथापाई पर खामोशी

Gorakhpur News - सरहरी, हिन्दुस्तान संवाद। महराजगंज के टोला मानीराम में सोमवार को जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट हुई। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। गंगाराम और अभिषेक कसौधन के बीच विवाद को लेकर झगड़ा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 7 May 2025 05:07 AM
share Share
Follow Us on
जमीन विवाद में केस दर्ज, पुलिस से हाथापाई पर खामोशी

सरहरी, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा इलाके के महराजगंज के टोला मानीराम में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। हालांकि, इस दौरान गई पुलिस से भी मनबढ़ों ने बदसलूकी की थी, लेकिन उस मामले में सिपाहियों ने केस दर्ज नहीं कराया है। विवाद करने वालों के मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, महराजगंज के फरेंदा निवासी गंगाराम और अभिषेक कसौधन के बीच जमीन का विवाद है। इसी को लेकर सोमवार को विवाद हो गया था। गंगाराम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार को लगभग तीन बजे अभिषेक, छोटू व कपिल देव अपने दो अज्ञात साथियों के साथ घर पर आए और बोले कि तुम मेरी जमीन बेचना चाहते हो, मैंने कहा कि जमीन तुम्हारे नाम से है कोई कैसे बेच देगा।

देखते ही देखते सभी लोग आक्रामक होकर मारपीट करने लगे। वहीं दूसरे पक्ष के अभिषेक कसौधन का कहना है कि पुराने मकान ग्राम महराजगंज आए तो मेरे पट्टीदार गणेश पुत्र गंगाराम, गंगाराम एवं ध्रुव पुत्र राम अवध जमीन के विवाद को लेकर मुझे व भाई छोटू उर्फ अखिलेश को मार पीट कर जान से मारने की धमकी देने लगे। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। बता दें कि इसी विवाद की सूचना पर गई पुलिस से हाथापाई की गई थी। पुलिस ने मौके पर वीडियो बनाया तो मोबाइल छीनने की भी कोशिश की गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।