गंगनहर में कूदा बेगमपुल का व्यापारी, तलाश रहे गोताखोर
Meerut News - मेरठ के व्यापारी शशांक शर्मा उर्फ सोनू ने पूठखास गंगनहर में कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। उसकी शादी 22 अप्रैल को होनी थी, लेकिन पिता के निधन के बाद वह तनाव में था। दोस्तों को फोन कर बताया कि वह अब नहीं...

रोहटा, संवाददाता। मेरठ के एक व्यापारी ने पूठखास गंगनहर पर पहुंचकर नहर में छलांग लगा दी। पुलिस और पीएसी के गोताखोर गंगनहर में सर्च अभियान चला रहे हैं, लेकिन व्यापारी का पता नहीं लग सका। रोहटा रोड गोलाबढ़ निवासी शशांक शर्मा उर्फ सोनू उसका भाई गोलू बेगमपुल पर कॉस्मेटिक की दुकान चलाते हैं। गोलू और उसके मामा धर्मेंद्र ने बताया कि 22 अप्रैल को सोनू की शादी होनी थी, लेकिन इससे पहले पिता का देहांत हो गया। शादी गंगा स्नान के बाद के लिए टाल दी गई। तभी से सोनू कुछ टेंशन में रहने लगा था। मंगलवार को सोनू पूठखास गंगनहर पहुंचा और पास के ठेके से बीयर खरीदी।
वह ठेके के सीसीटीवी कैमरे में भी आ रहा है। इसके बाद में वह गंगनहर पर पहुंचा और अपने दोस्त अनु और छोटू को फोन कर बताया कि आज के बाद तुम्हें नहीं मिलूंगा। इसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। दोस्तों ने सूचना परिजनों को दी। सोनू के भाई गोलू और मामा धर्मेंद्र मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और पीएसी गोताखोर ने सोनू की तलाश में गंगनहर में कई घंटे सर्च अभियान चलाया। देर शाम तक उसका सुराग नहीं लग सका। थाना प्रभारी नीरज बघेल ने बताया मोबाइल की अंतिम लोकेशन गंगनहर पुल पर मिली है। आशंका जताई जा रही है कि युवक गंगनहर में कूद गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।