पाकिस्तानी ठिकानों पर भारतीय सेना के विमानों का हमला
भारत ने 'मिशन सिंदूर' की शुरुआत की है, जिसमें उसने पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया है। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के बाद की गई, जिसमें 26...

भारत ने कहा है कि उसने "मिशन सिंदूर" शुरू किया है और पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में कई जगहों पर आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया है.पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले के बाद भारत ने यह कार्रवाई की है.पहलगाम हमले में 26 पर्यटकों की जान गई थी.भारत इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ मानता है, जबकि पाकिस्तान इससे इनकार करता है.पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि भारतीय लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान में कई जगहों को निशाना बनाया है.एक बयान में कहा गया है कि भारतीय युद्धक विमानों ने कम से कम तीन जगहों पर मिसाइलें गिराई हैं, इनमें से दो मिसाइलें पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में जबकि एक मिसाइल पंजाब प्रांत के शहर बहावलपुर में गिराने की बात कही गई है.बहावलपुर की मस्जिद बनी निशानापाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने समाचार एजेंसी एएफपी से कम से कम पांच ठिकानों पर हमले की पुष्टि की है.आसिफ का कहना है, "हमने तीन आम लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है जिनमें एक बच्चा शामिल है" इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने पांच जगहों पर हमले की पुष्टि की इनमें तीन ठिकाने पाकिस्तानी कश्मीर और दो पंजाब में हैं. पंजाब में बहावलपुर और मुदरिके को निशाना बनाने की पुष्टि पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने की है.इससे पहले पाकिस्तान की सेना ने कहा है कि बहावलपुर में मिसाइल ने मस्जिद को निशाना बनाया है, जिसमें एक बच्चे की मौत हुई है और दो अन्य लोग घायल हुए हैं.बयान के मुताबिक भारतीय हमलों में पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद और एक अन्य शहर कोटली को भी निशाना बनाया गया है.बहावलपुर को आतंकवादी संगठन जैश ए मुहम्मद का मुख्यालय बताया जाता है.भारत का आरोप है कि इस संगठन ने कई सीमा पार हमलों को अंजाम दिया है.समाचार एजेंसी डीपीए को रक्षा सूत्रों से जानकारी मिली है कि पूर्वी शहर लाहौर को भी निशाना बनाया गया है.हालांकि पाकिस्तान की सेना ने इसकी पुष्टि नहीं की है.लाहौर के पास एक छोटे से टाउन में एक और आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा का मुख्यालय होने की बात कही जाती है. पहलगाम हमले के बाद बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने कहा था कि भारत की तरफ से होने वाली किसी भी सैन्य कार्रवाई का वह कड़ा जवाब देगा.उधर भारतीय रक्षा मंत्रालय का कहना है कि मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात में पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में कम से कम नौ जगहों को निशाना बनाया गया है, "जहां पर भारत में हुए आंतकवादी हमले की योजना बनाई गई थी." मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, इस कार्रवाई में "आंतकवादी ढांचे" को निशाना बनाया गया.सैन्य ठिकानों को नहीं बनाया निशानामंत्रालय ने यह भी कहा है, "हमारी कार्रवाई केंद्रित, नपी तुली और बढ़ावा नहीं देने वाली प्रकृति की थी.पाकिस्तानी सेना के किसी केंद्र को निशाना नहीं बनाया गया है" भारतीय सेना ने इस कार्रवाई को "ऑपरेशन सिंदूर" नाम दिया है.कश्मीर में भारत ने पानी रोकने पर काम शुरू कियाः रिपोर्टपरमाणु शक्ति से लैस दोनों देशों के बीच 22 अप्रैल से ही तनाव बढ़ गया है.उस दिन आतंकवादियों ने भारतीय कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों की हत्या कर दी थी.भारत का आरोप है कि पाकिस्तान आतंकवादियों का समर्थन करता है और उन्हीं लोगों ने इस हमले को अंजाम दिया था. पाकिस्तान ने इस मामले में कोई भूमिका होने से साफ इनकार किया और इसकी स्वतंत्र जांच कराने की पेशकश की थी.भारतीय सेना के हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है, अभी अभी इसके बारे में सुना.मुझे लगता है कि लोगों को पता था कि हाल की घटनाक्रम के आधार पर कुछ होने वाला है.वे लंबे समय से लड़ रहे हैं.आप जानते हैं कि वे बहुत दशकों से, सदियों से लड़ रहे हैं, अगर इसे देखा जाए तो.है ना.मैं बस उम्मीद करता हूं कि यह जल्दी से खत्म हो.