दुहाटांड़ के लोगों को 14 घंटे झेलना पड़ा बिजली संकट
धनबाद के दुहाटांड़ वनकाली मंदिर के पास एक आईस फैक्ट्री के पीछे दर्जनों घरों में रातभर बिजली नहीं रही। सोमवार की रात आठ बजे खराबी आई, जिसका समाधान मंगलवार सुबह 10 बजे के बाद किया गया। स्थानीय निवासियों...

धनबाद,संवाददाता दुहाटांड़ वनकाली मंदिर स्थित आईस फैक्ट्री के पीछे दर्जनों घरों में एक फेज बिजली रात भर नहीं रही। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। क्षेत्र में सोमवार की रात आठ बजे खराबी आई थी। उसे मंगलवार की सुबह दस बजे के बाद रिपेयरिंग कर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की गयी। तब जाकर लोगों को राहत मिली। खराबी की सूचना स्थानीय लोगों ने विभागीय कर्मचारियों रात में दी। इसके बाद भी लोगों को पूरी रात बिजली संकट का सामना करना पड़ा। इससे लोगों में विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों के प्रति आक्रोश है। स्थानीय निवासी दिलीप कुमार का कहना है कि हर एक-दो दिन के बीच यह समस्या उत्पन्न हो रही है।
विभागीय अधिकारी को सूचना देने के बाद भी समय पर खराबी दूर नहीं हो रही है। इससे लोग परेशान हैं। अधिकारी कोई ठोस पहल करें, जिससे समस्या का निदान हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।