Bihar Mock Drill: सायरन बजते ही बत्ती गुल, पटना में ब्लैक आउट, बिहार के 6 शहरों में हुई मॉक ड्रिल after operation sindoor in pok pahalgam attack moc kdrill bihar patna - bihar news
Hindi NewsबिहारBihar Mock Drill: सायरन बजते ही बत्ती गुल, पटना में ब्लैक आउट, बिहार के 6 शहरों में हुई मॉक ड्रिल

Bihar Mock Drill: सायरन बजते ही बत्ती गुल, पटना में ब्लैक आउट, बिहार के 6 शहरों में हुई मॉक ड्रिल

Bihar Mock Drill: पटना, पूर्णिया, बेगूसराय, कटिहार समेत बिहार के 6 जिलों में मॉक ड्रिल का आयोजन हो रहा है। पटना में 6.58 बजे 80 जगहों पर सायरन बजाए गए। रेलवे स्टेशन से लेकर महावीर मंदिर समेत सभी जगहों पर लाइटें बंद कर दी गईं।

Bihar Mock Drill: सायरन बजते ही बत्ती गुल, पटना में ब्लैक आउट, बिहार के 6 शहरों में हुई मॉक ड्रिल

पटना में मॉक ड्रिल के दौरान ब्लैक आउट

Nishant Nandan| लाइव हिन्दुस्तान,पटना | Wed, 07 May 2025 10:39 PM
हमें फॉलो करें

Bihar Mock Drill: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ा हुआ है। इस बीच देश भर में आज हवाई हमले की स्थिति में खुद को बचाव की तैयारी के लिए मॉक ड्रिल (रिहर्सल) का आयोजन किया गया। बिहार के 6 जिलों में भी मॉक ड्रिल की गई। शाम 6.58 बजते ही शहरी क्षेत्रों में हमले की चेतावनी देते हुए सायरन बजाए गए। सायरन बजते ही पटना, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज और बेगूसराय में बिजली काट दी गई। 7 बजकर 10 मिनट तक पावर कट रहा। इस दौरान लोगों से घर-दुकानों में इन्वर्टर से भी लाइट न जलाने की अपील की गई। सड़क पर वाहनों को रुकवाकर उनकी लाइटें बंद की गईं। मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर भी रोक रही। पटना के महावीर मंदिर की लाइट आधा घंटा पहले ही बंद कर दी गई।

बता दें कि मंगलवार की देर रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले Pok (पाक अधिकृत कश्मीर) में घुसकर आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश के ठिकानों पर जबरदस्त बमबाजी की। भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया। इस हमले में आतंकवादियों के 9 ठिकाने पूरी तरह से तबाह हो गए। भारत ने यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद की। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है।

7 May 2025, 07:52:44 PM IST

Bihar Mock Drill LIVE: मॉक ड्रिल के दौरान अंधेरे में डूबा पूर्णिया

Bihar Mock Drill LIVE: पूर्णिया के चौक-चौराहे पर बुधवार शाम 6.58 मिनट पर सायरन बजे। 10 मिनट तक ब्लैक आउट रहा। शाम सात बजे से 7.10 बजे तक बिजली बंद रही। सड़कों पर अंधेरा छा गया। सायरन बजते ही लोग सर्तक हो उठे। वाहनों के पहिये थम गए। वाहनों की हेडलाइट भी बंद कर दी गई। आरएन साह चौक पर डीएम, एसपी, डीडीसी, एसडीएम समेत अन्य वरीय अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान काफी संख्या में आम नागरिक भी थे जिन्होंने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए। पाकिस्तान मुर्दाबाद के भी नारे लगे।

7 May 2025, 07:46:51 PM IST

Bihar Mock Drill LIVE: कटिहार में 22 जगहों पर बजा सायरन, 10 मिनट ब्लैक आउट

Bihar Mock Drill LIVE: कटिहार में शाम 6.58 बजे रेलवे के दो हूटर समेत 22 जगहों पर सायरन बजाए गए। सायरन बजते ही शहर की रफ्तार थम गई। बिजली बंद कर दी गई, गाड़ियों के ब्रेक लग गए, लाइटें बंद हो गईं। मोबाइल फोन की रोशनी भी बंद हुई। पूरे शहर में 10 मिनट पूरी तरह ब्लैक आउट रहा।

7 May 2025, 07:44:48 PM IST

Bihar Mock Drill LIVE: सीएम नीतीश भी 10 मिनट अंधेरे में रहे

Bihar Mock Drill LIVE: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी ब्लैक आउट में रहे। वे अपने सरकारी आवास में शाम 6.58 बजे से 7.10 तक ब्लैक आउट में रहे। इस दौरान वे लगातार अपने स्थान पर ही बैठे रहे। उसके बाद बत्ती आने पर ही वे अपने स्थान से उठे।

7 May 2025, 07:18:56 PM IST

Bihar Mock Drill LIVE: पटना में बिजली फिर से बहाल

Bihar Mock Drill LIVE: पटना में बिजली व्यवस्था फिर से सुचारू कर दी गई है। 10 मिनट के लिए पावर कट किया गया था। मॉक ड्रिल खत्म होने के बाद पावर सप्लाई बहाल कर दी गई।

7 May 2025, 07:14:16 PM IST

Bihar Mock Drill LIVE: बेगूसराय में भी ब्लैक आउट

Bihar Mock Drill LIVE: मॉक ड्रिल के तहत बेगूसराय शहर में भी 10 मिनट तक ब्लैकआउट रहा। सायरन बजने के बाद शहर की बिजली काट दी गई। लोगों ने भी अपने घरों की इन्वर्टर से लाइट बंद कर दी। हालांकि, एक-दो घरों में रोशनी नजर आती रही।

7 May 2025, 07:07:51 PM IST

Bihar Mock Drill LIVE: पटना में पूरी तरह ब्लैक आउट

Bihar Mock Drill LIVE: पटना शहर फिलहाल पूरी तरह अंधेरे के आगोश में है। सायरन बजने के साथ ही सभी जगहों पर बिजली बंद कर दी गई। मॉक ड्रिल का आम लोगों से भी समर्थन मिल रहा है। सड़कों पर वाहनचालकों ने अपनी गाड़ियों को बंद कर साइड में लगा दिया।

7 May 2025, 07:02:37 PM IST

Bihar Mock Drill LIVE: पटना समेत 6 जिलों में मॉक ड्रिल शुरू, सायरन बजते ही लाइट बंद

Bihar Mock Drill LIVE: पटना, पूर्णिया, बेगूसराय, कटिहार, किशनगंज और अररिया में मॉक ड्रिल शुरू हो गई है। सायरन बजते ही सभी घरों, दुकानों, बाजारों, गाड़ियों की लाइट बंद कर दी गई। पटना जंक्शन समेत अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी ब्लैक आउट किया गया। 10 मिनट तक यह मॉक ड्रिल चलेगी।

7 May 2025, 06:55:08 PM IST

Bihar Mock Drill LIVE: सायरन बजने से पहले ही दुकानदारों ने लाइट बंद की

Bihar Mock Drill LIVE: पटना में सायरन बजने से पहले ही दुकानदारों और स्ट्रीट वेंडर ने लाइट बंद करना शुरू कर दिया। फेजर रोड पर स्थित कई दुकानों की लाइट 5-10 मिनट पहले ही बंद हो गई।

7 May 2025, 06:49:39 PM IST

Bihar Mock Drill LIVE: पटना के प्रमुख चौराहों पर अभी पर्याप्त रोशनी

Bihar Mock Drill LIVE: पटना के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर पौने 7 बजे तक पर्याप्त रोशनी रही। हड़ताली मोड़, पटना जंक्शन समेत अन्य जगहों पर माहौल सामान्य नजर आया।

7 May 2025, 06:48:21 PM IST

Bihar Mock Drill LIVE: पटना रेलवे स्टेशन पर आधी लाइटें बंद

Bihar Mock Drill LIVE: पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल शुरू होने से पहले आधी लाइटें बंद कर दी गई हैं। हालांकि, अभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित की जा रही हैं।

7 May 2025, 06:46:34 PM IST

Bihar Mock Drill LIVE: थोड़ी देर में बजेंगे सायरन, घबराएं नहीं

Bihar Mock Drill LIVE: पटना, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज और बेगूसराय जिले में हवाई हमले से बचने की मॉक ड्रिल हो रही है। थोड़ी देर में सायरन बजाए जाएंगे। इसके बाद 10 मिनट तक बिजली बंद कर दी जाएगी। प्रशासन ने लोगों से कहा है कि वे घबराएं नहीं। यह सिर्फ एक तरह की रिहर्सल है।

7 May 2025, 06:34:15 PM IST

Bihar Mock Drill LIVE: पटना के महावीर मंदिर की लाइट बंद, एक घंटा दर्शन पर रोक

Bihar Mock Drill LIVE: पटना में मॉक ड्रिल शुरू होने से आधा घंटा पहले ही स्टेशन के पास स्थित प्रसिद्ध महावीर मंदिर की लाइट बंद कर दी गई है। मंदिर में दर्शन एक घंटा नहीं होंगे। महावीर मंदिर के गेट 7.30 बजे के बाद खुलेंगे। तोड़ी देर

7 May 2025, 05:58:26 PM IST

Bihar Mock Drill LIVE: 10 मिनट गाड़ी रोक कर लाइट बंद कर दें

Bihar Mock Drill LIVE: पटना जिला प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि मॉक ड्रिल के दौरान आज शाम को 7 बजे से 10 मिनट के लिए सड़कों पर वाहनों को रोक दें। साथ ही अपनी गाड़ियों की लाइट भी बंद कर दें। सभी दुकानदारों से भी अपनी दुकानों में लाइट न चालू करने का अनुरोध किया गया है।

7 May 2025, 05:32:05 PM IST

Bihar Mock Drill LIVE: पटना शहर में 80 जगहों पर सायरन बजेंगे, गांवों में नहीं होगी मॉक ड्रिल

Bihar Mock Drill LIVE: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की आशंका को देखते हुए देश भर में आज शाम को नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। पटना शहर में 6 बजकर 58 मिनट पर सायरन बजना शुरू हो जाएगा। शाम सात से 7.10 बजे के बीच पूरे शहर की बिजली काट दी जाएगी। जिला प्रशासन के अनुसार पटना के शहरी क्षेत्र में कुल 80 जगहों पर सायरन बजाया जाएगा। हालांकि, ग्रामीण इलाकों में मॉक ड्रिल का आयोजन नहीं होगा, गांवों में सायरन नहीं बजेगा।

7 May 2025, 05:22:28 PM IST

Bihar Mock Drill LIVE: शाम 7 बजे से 10 मिनट का ब्लैकआउट, मॉक ड्रिल के दौरान क्या होगा

Bihar Mock Drill LIVE: बिहार पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान क्या-क्या होगा। आज पटना, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, बेगूसराय और कटिहार जिले में शाम 7 बजे से 10 मिनट का ब्लैक आउट रहेगा। हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजेंगे। हमले की स्थिति में नागरिकों और बच्चों को अलर्ट करना होगा। हवाई हमले के समय ब्लैक आउट यानी लाइट पूरी तरह बंद करने का अभ्यास किया जाएगा। दुश्मन के विमानों से बचने के ल्ए संयंत्रों को ढकने और छुपाने की ट्रेनिंग होगी। हमले के संभावित स्थानों को खाली करने की रिहर्सल की जाएगी।

7 May 2025, 04:27:24 PM IST

Bihar Mock Drill LIVE: ब्लैक आउट में चोर-उच्चकों से रहें सावधान

Bihar Mock Drill LIVE: आज शाम होने वाली मॉक ड्रिल के दौरान पटना समेत बिहार के 6 जिलों में शाम 7 बजे बिजली बंद की जाएगी। 10 मिनट तक सभी इलाके अंधेरे में रहेंगे। इस दौरान चोर-उच्चके सक्रिय हो सकते हैं। पटना में पुलिस ने इससे निपटने के लिए खास व्यवस्था की है। सभी ज्वेलर्स और अन्य दुकानों के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे।

7 May 2025, 03:53:43 PM IST

Bihar Mock Drill LIVE: मंगल पांडेय बोले- शाबाश भारतीय जांबाज

Bihar Mock Drill LIVE: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता पर कहा है, ’’शाबाश भारतीय जांबाज!’’ उन्होंने जारी बयान में कहा है कि भारतीय सेना के शौर्य व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 56 इंच के सीना का खौफ आतंकिस्तान पाकिस्तान की फिजां में तैर रहा है। आतंकियों के अड्डे ध्वस्त हो चुके हैं।

7 May 2025, 03:22:51 PM IST

Bihar Mock Drill LIVE: ब्लैक आउट को लेकर पटना पुलिस अलर्ट

Bihar Mock Drill LIVE: ब्लैक आउट को लेकर पटना पुलिस अलर्ट मोड पर है। मॉक ड्रिल के दौरान अंधेरा होने पर चोर और अपराधी किस्म के लोग सक्रिय हो सकते हैं। इसे देखते हुए सभी ज्वेलर्स की दुकानों और व्यावसियक प्रतिष्ठानों के सामने पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।

7 May 2025, 03:01:21 PM IST

Bihar Mock Drill LIVE: ब्लैक आउट से पहले पटना में हुई मॉक ड्रिल की ट्रेनिंग

Bihar Mock Drill LIVE: पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल में आज दोपहर को जिला प्रशासन की ओर से ब्लैक आउट से पहले मॉक ड्रिल की ट्रेनिंग दी गई। इसमें सिविल डिफेंस से जुड़े लोगों को बताया गया कि आज शाम को किस तरह मॉक ड्रिल की जाएगी और लोगों को लाइट बंद करने के लिए समझाना है।

7 May 2025, 02:51:20 PM IST

Bihar Mock Drill LIVE: ऑपरेशन सिंदूर के बाद नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

Bihar Mock Drill LIVE: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। इस बीच भारत और नेपाल की सीमा पर भी सुरक्षा चौकस कर दी गई है। बॉर्डर पर आने-जाने वालों की कई स्तरों पर सुरक्षा जांच की जा रही है। सीमा सुरक्षा बल के जवान और पदाधिकारी कड़ी निगरानी रखे हुए हैं। उत्तर बिहार के कई जिले नेपाल से सीमा साझा करते हैं।

7 May 2025, 02:09:53 PM IST

Bihar Mock Drill LIVE: ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले प्रशांत किशोर..

जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि सेना की कार्रवाई उचित है, हम लोग उनको सलाम करते हैं, पूरा देश उनके साथ है और सेना व विशेषज्ञों को अपना काम करने दीजिए।

7 May 2025, 02:05:56 PM IST

Bihar Mock Drill LIVE: ऑपरेशन सिंदूर मे मसूद अजहर के परिवार के लोग मारे गए

Bihar Mock Drill LIVE: भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के बहावलपुर सुभानअल्लाह परिसर में किये गये हमलों में कुख्यात आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य और उसके चार करीबी सहयोगी मारे गये हैं। आतंकवादी समूह ने इस परिसर का इस्तेमाल शरणस्थली के रूप में किया था। मारे गए लोगों में मसूद अजहर की बड़ी बहन और बहनोई, उसका भतीजा और उसकी पत्नी शामिल हैं।

7 May 2025, 01:34:51 PM IST

Bihar Mock Drill LIVE: 'ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद हाई अलर्ट, पटना एयरपोर्ट पर 4 फ्लाइटें रद्द

'ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पटना एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी है। पटना एयरपोर्ट से आने-जाने वाली चार फ्लाइटों को भी रद्द भी किया गया है। इंडिगो की विमान संख्या 6ई6485 जिसे 1:25 पर भुवनेश्वर से पटना आगमन होना था, इसे रद्द कर दिया गया है। वहीं दूसरी इंडिगो की विमान संख्या 6e 6394 को सुबह-सुबह 9:15 बजे पटना आना था चंडीगढ़ से इसे भी रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा पटना एयरपोर्ट से जाने वाले दो अन्य विमान को रद्द कर दिया गया है।

इंडिगो की विमान संख्या 6ई 6394 जिसे सुबह 9:55 बजे उड़ान भरकर भुनेश्वर जाना था, उसे रद्द किया गया है। जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान संख्या आई एक्स 1591पटना गाजियाबाद को 11:55 में गाजियाबाद के लिए उड़ान भरना था जिसे रद्द कर दिया गया है।

7 May 2025, 01:25:07 PM IST

Bihar Mock Drill LIVE: सेना सुरक्षा के हर पहलू का मूल्यांकन करेगी

मॉक ड्रिल के दौरान ब्लैकआउट के उपाय, परमाणु संयंत्रों, सैन्य ठिकानों, रिफाइनरी और जलविद्युत बांधों जैसे संवेदनशील प्रतिष्ठानों की रक्षा तथा निकासी योजना पर काम होगा। वायुसेना के साथ हॉटलाइन और रेडियो-संचार लिंक का संचालन, नियंत्रण कक्षों की कार्य क्षमता और उनकी तत्परता का आकलन होगा। जिला प्रशासन और सेना इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी हर कड़ी का मूल्यांकन करेगी। बंकरों की सफाई और उसका बेहतर ढंग से इस्तेमाल पहली प्राथमिकता है।

7 May 2025, 01:14:56 PM IST

Bihar Mock Drill LIVE: 1971 के भारत-पाक युद्ध के बाद पहली मॉक ड्रिल

भारत- पाक में तनातनी के बीच देश के नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 244 केंद्रों पर बुधवार को मॉक ड्रिल होगी। वर्ष 1971 के भारत- पाक युद्ध के बाद ये पहली मॉक ड्रिल है। सुरक्षा, बचाव और आपात स्थिति से निपटने के लिए होने वाले इस अभ्यास में नागरिकों को सायरन बजते ही सावधान किया जाएगा।

गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का संचालन, लोगों को दुश्मन के हमले से बचाने का तौर तरीके से अवगत कराया जाएगा।

7 May 2025, 01:10:13 PM IST

Bihar Mock Drill LIVE: पटना में हवाई हमले का सायरन बजेगा

केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद 07 मई यानी आज पटना, बरौनी, बेगूसराय, कटिहार और पूर्णिया समेत पांच जिलों में नागरिकों के लिए मॉक ड्रिल के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसमें युद्ध या बड़े हमले की स्थिति में नागरिकों को कैसे सुरक्षित रखा जाए, इसका प्रदर्शन किया जाएगा।

मॉक ड्रिल का ब्यौरा देते हुए पटना के जिला अधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि शाम 6.58 बजे पटना में हवाई हमले के सायरन बजेंगे, जो देश भर में बड़े पैमाने पर नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल की शुरुआत का संकेत देगा। इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा होने की स्थिति में आपातकालीन स्थितियों का अनुकरण करते हुए शाम सात बजे से 7.10 बजे तक पूर्ण ब्लैकआउट शामिल होगा।

7 May 2025, 01:02:13 PM IST

Bihar Mock Drill LIVE: सिविल डिफेन्स मॉक ड्रिल पर हुई अहम बैठक

बिहार के किशनगंज में समाहरणालय परिसर स्थित महानंदा सभागार में "सिविल डिफेन्स मॉक ड्रिल" के आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की संयुक्त अध्यक्षता जिला पदाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने की। बैठक में जिले के गण्यमान्य व्यक्तियों, पदाधिकारियों एवं सिविल डिफेन्स से जुड़े प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को आपातकालीन परिस्थितियों, विशेषकर हवाई हमले जैसी संभावित आपदाओं से निपटने के लिए तैयार करना है। इसके तहत दिनांक 07 मई 2025 को शाम 07:00 बजे से 07:10 बजे तक जिले भर में "ब्लैकआउट" अभ्यास किया जाएगा। इस दौरान सायरन बजाकर नागरिकों को सतर्क किया जाएगा। जहां सायरन की व्यवस्था नहीं है, वहां वाहन के माध्यम से सायरन की ध्वनि प्रसारित की जाएगी।

7 May 2025, 12:56:21 PM IST

Bihar Mock Drill LIVE: ऑपरेशन सिंदूर पर जीतन राम मांझी ने दी प्रतिक्रिया

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पर कहा, " ये घटना ने साबित कर दिया और उन लोगों पर करारा तमाचा है जो कहते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी जुमलेबाज हैं..ये साबित हो गया कि पीएम मोदी ने कहा था कि हम ऐसा कुछ करेंगे जिससे उन्हें समझ आ जाएगा और कार्रवाई हुई इसके लिए मैं पीएम मोदी और भारतीय सेना को धन्यवाद करता हूं..."

7 May 2025, 12:55:13 PM IST

Bihar Mock Drill LIVE: ऑपरेशन सिंदूर की खुशी में आतिशबाजी, मुंगेर में जश्न

पाकिस्तान के आंतकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक से बिहार के मुंगेर जिले में जश्न मनाया गया है। ऑपरेशन सिंदूर की खुशी में आतिशबाजी हुई है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मुंगेर में जश्न का माहौल है। विजय चौक पर मुंगेर सेवा मंच की ओर से भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए तिरंगे लहराये एवं आतिशबाजी कर खुशियां मनाई।

इस दौरान लोगों ने भारत माता के जयकारे लगाए। साथ ही हिन्दुस्तान जिंदाबाद एवं पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस मौके पर मुंगेर सेवा मंच के संजय कुमार बब्लू ने कहा कि भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लिया है। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। इस मौके पर रविशंकर पांडेय, प्रेम वर्मा, सनत कुमार, गौतम गोविंदा आदि मौजूद थे।

7 May 2025, 12:48:07 PM IST

Bihar Mock Drill LIVE: भारत-पाक युद्ध में टारगेट पर था किशनगंज

वर्ष 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय किशनगंज पाकिस्तानी फौज के टारगेट पर रहता था। दरअसल पूर्व दिशा में किशनगंज शहर से महज 30 किमी दूर पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) में पाकिस्तानी फौज को यह मालूम हो गया था कि पूर्वी पाकिस्तान के नेता शेख मुजीबुर्रहमान की मुक्तिवाहिनी के गुरिल्लाओं को किशनगंज में शरण व आर्थिक मदद मिलती है।

इसलिए पाकिस्तानी फौज ने किशनगंज में मुक्तिवाहिनी के लड़ाकों को टारगेट करने और किशनगंज में दहशत फैलाने सहित भारत सरकार को सबक सिखाने की मंशा से एक ही दिन सीरियल बम विस्फोट कराए थे। बांग्ला संस्कृति के मुस्लिमों के इस क्षेत्र पूर्वी पाकिस्तान में शेख़ मुजीबुर्रहमान रहमान की अगुवाई में मुक्ति वाहिनी के बैनर तले पाकिस्तानी हुकूमत और पाकिस्तानी सेना के आतंक के खिलाफ गुरिल्ला युद्ध छिड़ गया था।

तब भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने मुक्ति वाहिनी के समर्थन में भारतीय सेना को उतार दिया था। और, भारत के आर्मी जनरल मानेक शॉ की सेना ने अपना जौहर दिखाते हुए पाकिस्तानी फौज के करीब एक लाख सिपाहियों को बंदी बना लिया था। इसके बाद ही पूर्वी पाकिस्तान का यह इलाका बांग्लादेश नामक एक नया मुल्क बना।

7 May 2025, 12:38:51 PM IST

Bihar Mock Drill LIVE: PoK में 'ऑपरेशन सिंदूर' से सभी गदगद, मनोज झा ने की तारीफ

राजद नेता मनोज कुमार झा ने OperationSindoor पर कहा, "आज शौर्य का दिन है...हमारी सेना कितनी जिम्मेदार है कि उन्होंने आम नागरिकों पर हमला नहीं किया और न ही पाकिस्तानी आर्मी पर हमला किया। सिर्फ टारगेट एरिया पर किया। इसके लिए उन्हें आज प्रणाम करने का अवसर है।"

7 May 2025, 12:32:05 PM IST

Bihar Mock Drill LIVE: जहा सायरन की व्यवस्था नहीं, वहां कैसे बजेगा सायरन

बिहार की राजधानी पटना समेत छह जिलों में आज मॉक ड्रिल होना है। किशनगंज जिले में ब्लैकआउट की प्रक्रिया का अभ्यास 7 मई को शाम 7 बजे से 7:10 बजे तक शहर में बिजली बंद कर किया जाएगा। बताया गया है कि जिन स्थानों पर सायरन की व्यवस्था नहीं है, वहां वाहनों के माध्यम से सायरन बजाया जाएगा।

7 May 2025, 12:27:31 PM IST

Bihar Mock Drill LIVE: मॉक ड्रिल से पहले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जश्न

भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक को लेकर लोगों मे जश्न का माहौल बना हुआ है। जगह-जगह आतिशबाजी की जा रही है। मिठाई बांटा जा रहा है। पाकिस्तान के द्वारा पोषित आतंकवादियों के पाक अधिकृत कश्मीर स्थित ठिकानों पर हुए सर्जिकल एयर स्ट्राइक से पूरा भारत खुश है। बिहार के किशनगंज में होने वाले मॉक ड्रिल से पहले लोग ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जश्न में डूबे नजर आए।

एयर स्ट्राइक पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए बुधवार को गाँधी चौक पर भाजपा कार्यकर्त्ता एवं आम लोगों ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना के इस पराक्रम पर मिठाइयां बांट कर खुशियों को बांटा। आतिशबाजी किया और जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, अंकित कौशिक, कौशल आनन्द एवं अन्य लोगों ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं सेना के तीनों अंगों को इस साहस पूर्ण अभियान के लिए बधाई देते हुए भारत माता की जय, वन्दे मातरम के नारों से आसमान को गुंजायमान कर दिया।

7 May 2025, 12:24:18 PM IST

Bihar Mock Drill LIVE: पटना एयरपोर्ट पर हुआ मॉक ड्रिल

पूरे पटना में मॉक ड्रिल से पहले पटना एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल हुआ है। पटना एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग में आग से बचाव के लिए यह मॉक ड्रिल किया गया है। इस दौरान फायर ब्रिगेड के कर्मचारी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आए। पीओके में ऑपरेशन सिंदूर चलाए जाने के बाद से पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा भी बेहद कड़ी नजर आई। यहां पुलिस-प्रशासन के साथ-साथ डॉग स्क्वायड की टीम भी तैनात नजर आई।

7 May 2025, 12:21:30 PM IST

Bihar Mock Drill LIVE: अफवाहों पर ध्यान ना दें, मॉक ड्रिल से पहले अपील

किशनगंज के डीएम व एसपी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वे इस मॉक ड्रिल में पूर्ण सहयोग करें, अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति एवं सतर्कता बनाए रखें। यह अभ्यास भविष्य में किसी भी आपदा या आपातकालीन स्थिति में प्रभावी प्रतिक्रिया देने के लिए अत्यंत आवश्यक है। मॉक ड्रिल के दौरान व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। जिले में प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्वक एवं प्रभावी रूप से सम्पन्न हो सके। यह मॉक ड्रिल नागरिकों में आपातकालीन स्थिति के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं प्रशासन की तत्परता जांचने के लिए आयोजित की जा रही है।

7 May 2025, 12:18:52 PM IST

Bihar Mock Drill LIVE: मॉक ड्रिल के दौरान बिना वजह घर से ना निकलें - SP

किशनगज के एसपी सागर कुमार ने कहा कि सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के तहत ऑपरेशन ब्लैकआउट के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। आवश्यक स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है। उन्होंने भी जिलेवासियों से राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि किशनगंज में अन्तर्राष्ट्रीय व अन्तर्राज्यीय सीमा होने के कारण सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है।

सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के मुख्य उद्देश्य नागरिकों को आपातकालीन परिस्थितियों, विशेषकर हवाई हमले जैसी संभावित आपदाओं से निपटने के लिए तैयार करना है। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस दौरान अपने घरों एवं वाहनों की लाइट बंद रखें और अनावश्यक आवाजाही न करें।

7 May 2025, 12:17:42 PM IST

Bihar Mock Drill LIVE: मॉक ड्रिल से पहले लोगों से खास अपील

किशनगंज जिले में मॉक ड्रिल से पहले डीएम ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे इस मॉक ड्रिल में भाग लें एवं सहयोग करें। उन्होंने कहा कि इस दौरान लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। घर की लाइट से लेकर अपने वाहनों की लाइट एवं इंजन बंद रखें। सिविल डिफेंस कमेटी के संदर्भ में पूछे गये सवाल के जवाब में डीएम ने कहा कि इसके गठन को लेकर काम किया जा रहा है। आपदा के वक्त मदद के लिए स्थानीय स्तर पर व्यवस्था की जा रही है। वार्निंग सिस्टम को दुरूस्त किया जा रहा है।

7 May 2025, 12:16:45 PM IST

Bihar Mock Drill LIVE: बिहार के किशनगंज में मॉक ड्रिल की कैसी तैयारी

पटना के अलावा किशनगंज में भी मॉक ड्रिल होगा। किशनगंज के डीएम श्री राज ने बताया कि बुधवार को शाम सात बजे से अगले 10 मिनट के लिए शहर में मॉक ड्रिल के अंतर्गत ब्लैकआउट किया जाएगा। हालांकि अस्पताल को इससे अलग रखा गया है। इस दौरान जिला कारा, न्यायालय, बैंक आदि स्थानों पर सायरन बजाया जाएगा। जहां सायरन की सुविधा उपलब्ध नहीं है, वहां वाहन के माध्यम से सायरन की ध्वनि प्रसारित की जाएगी।

7 May 2025, 12:08:59 PM IST

Bihar Mock Drill LIVE: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिहार में जश्न

पीओके में भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद कई जगहों पर जश्न का माहौल है। बिहार की राजधानी पटना और सहरसा में भी लोगों ने सड़क पर उतर कर जश्न मनाया है। पाकिस्तान के द्वारा पोषित आतंकवादियों के पाक अधिकृत कश्मीर स्थित ठिकानों पर हुए सर्जिकल एयर स्ट्राइक से पूरा भारत खुश है।

सहरसा जिले में फ्रेंड्स ऑफ आनंद के बैनर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना के इस पराक्रम के उपलक्ष्य में बाबू वीर कुंवर सिंह चौक सहरसा में मिठाइयां बांट कर खुशियों को बांटा।राजन आनंद के साथ केशर अली, अली भुट्टो एवं अन्य लोगों ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं सेना के तीनों अंगों को इस साहस पूर्ण अभियान के लिए बधाई देते हुए भारत माता की जय, वन्दे मातरम के नारों से आसमान को गुंजायमान कर दिया।

7 May 2025, 12:06:40 PM IST

Bihar Mock Drill LIVE: कटिहार में एसपी ने सभी पुलिस कर्मियों को किया अलर्ट

सरकार के निर्देश के अनुसार बुधवार सात बजे शाम से 7.10 मिनट तक मॉक ड्रिल किया जायेगा। इसके लिए आम लोगों के साथ पुलिस कर्मी अलर्ट रहेंगे। कटिहार के एसपी ने कहा है कि पूरी सक्रियता और राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखकर सरकार के गाइडलाइन का पालन करेंगे। उन्होंने बताया कि कोई दुश्मन देश यदि किसी प्रकार का एयर स्ट्राइक करता है तो ऐसी स्थिति में अपने घर और मुहल्ला का बिजली सप्लाई को बंद कर देंगे। सड़कों पर चलने वाले सभी वाहन चालक अपनी- अपनी वाहनों की लाइट को बंद कर दें।

जनरेटर और इनभर्टर को बंद कर देंगे। साथ ही घरों में बिजली बॉल्ब का स्वीच ऑफ कर लेंगे। इस दौरान स्ट्रीट लाइट बंद कर दी जायेगी। बिजली विभाग द्वारा बिजली की आपूर्ति 10 मिनट के ल्लिए बंद कर दिया जायेगा। उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि ब्लैक आउट ऐसा करने की जरूरत है ताकि आकाश से यह प्रतीत न हो कि नीचे में कोई आबादी रहता है। फोटो कैप्शन। कटिहार- 35 मॉक ड्रिल के गाइडलाइन की जानकारी देते डीएम व एसपी।

Bihar Mock Drill , इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और बिहार उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।