IPL 2025 Mayank Agarawal Replaces Devdutt Padikkal in RCB Afghan Sediqullah Atal as replacement for Harry Brook in DC IPL 2025: पडिक्कल और ब्रूक के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान, 23 वर्षीय अफगानी खिलाड़ी की चमकी किस्मत, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Mayank Agarawal Replaces Devdutt Padikkal in RCB Afghan Sediqullah Atal as replacement for Harry Brook in DC

IPL 2025: पडिक्कल और ब्रूक के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान, 23 वर्षीय अफगानी खिलाड़ी की चमकी किस्मत

देवदत्त पडिक्कल और हैरी ब्रूक के रिप्लेसमेंट का ऐलान हो गया है। आरसीबी में पडिक्कल की जगह मयंक अग्रवाल आए हैं। वहीं, डीसी में ब्रूक के रिप्लसमेंट के रूप में 23 वर्षीय अफगानी खिलाड़ी की किस्मत चमकी।

भाषा Wed, 7 May 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
IPL 2025: पडिक्कल और ब्रूक के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान, 23 वर्षीय अफगानी खिलाड़ी की चमकी किस्मत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने बुधवार को चोटिल देवदत्त पडिक्कल की जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया जबकि दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने आईपीएल 2025 के शेष मैचों के लिए इंग्लैंड के हैरी ब्रूक की जगह अफगानिस्तान के सेदिकुल्लाह अटल से अनुबंध किया। मौजूदा सत्र में आरसीबी के लिए 10 मैच में दो अर्धशतक की मदद से 247 रन बनाने वाले पडिक्कल दाहिने पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण बाहर हो गए हैं।

अग्रवाल ने अब तक 127 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2661 रन बनाए हैं। उनके नाम एक आईपीएल शतक और 13 अर्द्धशतक हैं। वह एक करोड़ रुपये में आरसीबी में शामिल हुए। दूसरी ओर दिल्ली ने 23 वर्षीय अफगान बल्लेबाज अटल को अनुबंधित किया है जिन्होंने इस साल की शुरुआत में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 रन की शानदार पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी थीं।

ये भी पढ़ें:पडिक्कल ने RCB में खत्म किया 15 साल का सूखा, ये कमाल करने वाले बने दूसरे भारतीय

23 वर्षीय अटल ने 49 टी20 मुकाबलों में 34.25 की औसत से 1,507 रन बनाए हैं, जिसमें 13 अर्धशतक शामिल हैं। वह पहली बार काबुल प्रीमियर लीग 2023 के दौरान चर्चा में आए, जब उन्होंने एक ही ओवर में 48 रन बनाए। उस पारी में वह 56 गेंद पर 118 रन बनाकर नाबाद रहे जिसमें सात चौके और दस छक्के शामिल थे। उन्होंने टूर्नामेंट के फाइनल में शतक भी बनाया जिसमें उन्होंने सिर्फ 42 गेंदों पर 103 रन बनाए। अटल ने एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 में अफगानिस्तान की खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जहां वह पांच मैच में 368 रन बनाकर सबसे सफल बल्लेबाज रहे।

ये भी पढ़ें:ब्रूक ने क्यों दिया दिल्ली को धोखा? वॉन ने खोल दी पोल; BCCI के रूल पर क्या कहा

ब्रूक ने नीलामी में खरीदे जाने के बावजूद आईपीएल में नहीं खेलने का फैसला किया जिसके लिए बीसीसीआई ने उन्हें प्रतिबंधित कर दिया है। दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हेमंग बदानी ने कहा, ''हम दिल्ली कैपिटल्स में अटल का स्वागत करते हुए उत्साहित हैं। वह एक रोमांचक युवा प्रतिभा है जिसने अफगानिस्तान की युवा और सीनियर दोनों टीम के लिए अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।''

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |