Tragic Truck Accident Helper Killed After Being Hit by Another Truck in Lalganj गाड़ी से उतरे खलासी को ट्रक ने मारा धक्का, मौत, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsTragic Truck Accident Helper Killed After Being Hit by Another Truck in Lalganj

गाड़ी से उतरे खलासी को ट्रक ने मारा धक्का, मौत

Mirzapur News - लालगंज में नैढी कठारी ओवरब्रिज पर ट्रक की जांच करते समय खलासी अनिल को पीछे से आए ट्रक ने जोरदार धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर मुहम्मद घायल हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 8 May 2025 02:36 PM
share Share
Follow Us on
गाड़ी से उतरे खलासी को ट्रक ने मारा धक्का, मौत

ड्रमंडगंज। लालगंज थाना क्षेत्र के बरौधा चौकी अंतर्गत नैढी कठारी ओवरब्रिज पर ट्रक में आवाज आने पर सर्विस रोड पर ट्रक खड़ी कर चेक करने उतरे खलासी को पीछे से काल बन कर पहुंचे ट्रक ने जोरदार धक्का मार दिया। हादसे में खलासी की मौके पर मौत हो गई, जबकि ड्राइवर घायल हो गया। वाराणसी से ट्रक लेकर रीवा जा रहा ट्रक चालक मुहम्मद जैसे ही बरौधा चौकी क्षेत्र के नैढी कठारी ओवरब्रिज पुलिया पर पहुंचा की ट्रक के इंजन में कुछ खराबी आ गई। हाईवे के पटरी पर ट्रक खड़ी कर सहायक और चालक अपने अपने साईड में चेक करने लगे, तभी पीछे से तेजगति से पहुंचे ट्रक चपेट में खलासी 30 वर्षीय अनिल पुत्र गणेश निवासी नामनई थाना रायगढ़ करूहिलियान रीवा मध्यप्रदेश आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

वहीं ड्राईवर मुहम्मद हाल पता उपरोक्त को हल्की चोटें आ गई ट्रक ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी बरौधा ने एंबुलेंस बुलाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने खलासी को मृत घोषित कर दिया। वहीं पिछे से धक्का मार कर भागे ट्रक ड्राइवर ने महेशपुर में ट्रक खड़ी कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक अपने कब्जे में लेकर मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस संबंध में चौंकी इंचार्ज बरौधा हरिकेश सिंह ने बताया कि दोनों ट्रक मिर्जापुर से रीवा के तरफ जा रही थी। नीचे उतरे चालक सहायक का पिछे से आ रही ट्रक से धक्का लगने से मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। धक्का मार कर भागे ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।