Land Dispute Violence Elderly Woman and Grandson Attacked Twice Police Inaction Reported जमीन के विवाद में 15 दिन में वृद्धा और उसके पौत्र पर दो बार हमला, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsLand Dispute Violence Elderly Woman and Grandson Attacked Twice Police Inaction Reported

जमीन के विवाद में 15 दिन में वृद्धा और उसके पौत्र पर दो बार हमला

Bulandsehar News - जहांगीराबाद में एक जमीन विवाद को लेकर वृद्धा और उसके पौत्र पर 15 दिन में दो बार हमला हुआ। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे आरोपियों के हौसले बढ़ गए। हमले का एक वीडियो वायरल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 8 May 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
जमीन के विवाद में 15 दिन में वृद्धा और उसके पौत्र पर दो बार हमला

जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में जमीन के विवाद में वृद्धा और उसके पौत्र पर 15 दिन में दो बार हमला किया गया। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई नहीं की जिसके चलते आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए। हमले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें लोगों के हाथ में लाठी डंडे और मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। वहीं कोतवाल का कहना है कि मामले में शांति भंग की कार्रवाई की जा चुकी है। जहांगीराबाद के मोहल्ला बाजार खाम निवासी फातिमा पत्नी अल्लाहरक्खा ने बताया कि उसके पौत्र सुहेल और फिरोज के साथ खेतों पर पानी चला रहे थे।

उसी दौरान आधा दर्जन लोग लाठी डंडा लेकर वहां आए और मारपीट शुरू कर दी। जिसमें बुजुर्ग महिला और उसके पौत्र को चोट आई। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। आरोप है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। इसके बाद 3 मई को पीड़ित अपने खेत में ट्रैक्टर से जुताई करा रही थी। आरोपी पक्ष के लोग मौके पर आ गए और ट्रैक्टर के ड्राइवर के साथ मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर पीड़िता और उसके परिजनों के साथ भी मारपीट की। पीड़िता ने मामले में उच्च अधिकारियों से शिकायत की है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामफल सिंह का कहना है की जमीन से जुड़ा विवाद है दो आरोपियों का शांति भंग में चालान किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।