Inauguration of Sukhdil Shooting Range at Suditi Global Academy by Top Police Officials शूटिंग रेंज सिर्फ एक खेल सुविधा नहीं, यह एक सोच, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsInauguration of Sukhdil Shooting Range at Suditi Global Academy by Top Police Officials

शूटिंग रेंज सिर्फ एक खेल सुविधा नहीं, यह एक सोच

Mainpuri News - मैनपुरी। शहर के सुदिती ग्लोबल एकेडमी में सुखदिल शूटिंग रेंज का उद्घाटन अपर पुलिस महानिदेशक अनुपम कुलश्रेष्ठ, पुलिस उप महानिरीक्षक शैलेश कुमार पांडेय न

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 8 May 2025 07:08 PM
share Share
Follow Us on
शूटिंग रेंज सिर्फ एक खेल सुविधा नहीं, यह एक सोच

शहर के सुदिती ग्लोबल एकेडमी में सुखदिल शूटिंग रेंज का उद्घाटन अपर पुलिस महानिदेशक अनुपम कुलश्रेष्ठ, पुलिस उप महानिरीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने किया। इस शूटिंग रेंज में 10 मीटर एयर राइफल पोजीशन, इलेक्ट्रॉनिक टारगेट सिस्टम और राष्ट्रीय खेल मानकों के अनुरूप उपकरणों की व्यवस्था की गई है। यह रेंज न केवल विद्यालय के छात्रों बल्कि जिला स्तर पर इच्छुक युवाओं को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से खेाली जाएगी। एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ ने कहा कि यह रेंज सिर्फ एक खेल सुविधा नहीं है, यह एक सोच है, युवाओं को अनुशासित, केंद्रित और आत्मविश्वासी बनाने की दिशा में कदम है।

उन्होंने मैनपुरी में ऐसी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधा की शुरुआत होने पर खुशी जाहिर की। डीआईजी आगरा रेंज शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि शूटिंग केवल एक खेल नहीं, एक कला है, यह युवाओं में आत्म-संयम, निर्णय लेने की क्षमता और मानसिक एकाग्रता को विकसित करता है। वरिष्ठ प्रधानाचार्य डा. राम मोहन ने कहा कि हम अपने छात्रों को सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं रखना चाहते। यह रेंज हमारे उस दृष्टिकोण का प्रमाण है कि हर बच्चा किसी न किसी क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।