Health Workers Face Accountability Over Careless Reporting in Vibhutipur लापरवाही को ले 17 आशा से किया जवाब-तलब, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsHealth Workers Face Accountability Over Careless Reporting in Vibhutipur

लापरवाही को ले 17 आशा से किया जवाब-तलब

विभूतिपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 17 आशा कार्यकर्ताओं से लापरवाही को लेकर जवाब तलब किया गया है। मासिक प्रतिवेदन की समीक्षा में पंजी अद्यतन न होने, समय पर रिपोर्ट न देने और लंबे समय तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 8 May 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
लापरवाही को ले 17 आशा से किया जवाब-तलब

विभूतिपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत 17 आशा कार्यकर्ता से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी धीरज कुमार ने कार्य में लापरवाही को लेकर जबाव तलब किया है। कार्यालय से जारी पत्र में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक रंजीत कुमार प्रसाद के भी हस्ताक्षर है। कहा गया है कि मासिक प्रतिवेदन के समीक्षोपरांत यह पाया गया कि विगत कई माह से इनके द्वारा संधारित किए जाने वाले सभी पंजी अद्यतन नहीं रहना, सही रुप से नहीं भरा जाना, विभिन्न प्रकार के प्रतिवेदन ससमय नहीं दिया जाना बल कोई अभिरुचि नहीं लेने, क्षेत्र से लम्बे समय तक अनुपस्थित रहने, मनमाने ढंग से काम करने के कारण लगातार संबंधित पंचायतों में स्वास्थ्य सूचकांकों की उपलब्धि में ह्रास होती जा रही है।

जिसके कारण प्रखणंड की उपलब्धि भी कम होती जा रही है। पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के अन्दर अपना स्पष्टीकरण अपने सीएचओ, एएनएम एवं आशा फैसिलिटेटर के स्पष्ट मंतव्य के साथ प्रस्तुत करना है। इनका संतोषजनक जबाब नहीं पाए जाने की स्थिति में चयन मुक्ति हेतु अग्रतर कारवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।