Jamtara DC Reviews Agricultural and Land Conservation Initiatives Ahead of Monsoon बारिश से पूर्व भूमि संरक्षण अंतर्गत तालाब निर्माण आदि कार्यों को करें पूर्ण: डीसी, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsJamtara DC Reviews Agricultural and Land Conservation Initiatives Ahead of Monsoon

बारिश से पूर्व भूमि संरक्षण अंतर्गत तालाब निर्माण आदि कार्यों को करें पूर्ण: डीसी

जामताड़ा। प्रतिनिधि डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में गुरूवार को कृषि विभाग (कृषि, आत्मा, उद्यान), मत्स्य, पशुपालन, गव्य विकास, सहकारिता विभाग एवं भूमि

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाFri, 9 May 2025 01:30 AM
share Share
Follow Us on
बारिश से पूर्व भूमि संरक्षण अंतर्गत तालाब निर्माण आदि कार्यों को करें पूर्ण: डीसी

बारिश से पूर्व भूमि संरक्षण अंतर्गत तालाब निर्माण आदि कार्यों को करें पूर्ण: डीसी जामताड़ा। प्रतिनिधि डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में गुरूवार को कृषि विभाग (कृषि, आत्मा, उद्यान), मत्स्य, पशुपालन, गव्य विकास, सहकारिता विभाग एवं भूमि संरक्षण विभाग की मासिक समीक्षा बैठक की गई। जिसमें वर्षापात की स्थिति, एग्री स्मार्ट ग्राम योजना, रबी फसल, गर्मा फसल आच्छादन, रबी बीज वितरण, झारखंड कृषि ऋण माफी योजना सहित विभिन्न बिंदुओ पर समीक्षा की गई। उन्होंने कृषि विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के अलावा कृषक पाठशाला के तहत नाला में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर उसे जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।

वहीं जामताड़ा कृषक पाठशाला में कार्य शिथिलता को लेकर स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने पुराने वित्तीय वर्ष में भूमि संरक्षण के द्वारा तालाब जीर्णोद्धार, पार्कोलेशन टैंक, डीप बोरिंग आदि की समीक्षा कर बारिश से पहले पुरानी योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया। वहीं मत्स्य विभाग संचालित वेद व्यास आवास योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा एवं राजस्व वसूली आदि बिंदुओं पर समीक्षा किया। साथ हीं पशुपालन एवं गव्य विकास की समीक्षा कर दुधारू गाय, जोड़ा बैल वितरण आदि का समीक्षा कर योग्य लाभुकों के बीच वितरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं उन्होंने सहकारिता सहित अन्य का समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी सुजीत कुमार सिंह, जिला मत्स्य पदाधिकारी रितु रंजन सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे। फोटो जामताड़ा 06: बैठक के दौरान उपस्थित संबंधित विभाग के पदाधिकारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।