Security increased in Bihar border areas India Pakistan tension CM Nitish Seemanchal meeting भारत-पाक तनाव: बिहार में बॉर्डर इलाकों की सुरक्षा बढ़ाई, नीतीश की सीमांचल में बैठक कल, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSecurity increased in Bihar border areas India Pakistan tension CM Nitish Seemanchal meeting

भारत-पाक तनाव: बिहार में बॉर्डर इलाकों की सुरक्षा बढ़ाई, नीतीश की सीमांचल में बैठक कल

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बिहार के सीमावर्ती जिलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बॉर्डर से सटे इलाकों में सतर्कता बरतने के विशेष निर्देश दिए हैं। सीएम कल (शनिवार को) सीमांचल में अहम बैठक भी करेंगे।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाFri, 9 May 2025 07:19 AM
share Share
Follow Us on
भारत-पाक तनाव: बिहार में बॉर्डर इलाकों की सुरक्षा बढ़ाई, नीतीश की सीमांचल में बैठक कल

भारत और पाकिस्तान में चरम पर पहुंचे तनाव के बीच बिहार में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से सटे सबी जिलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार शाम उच्चस्तरीय बैठक कर सभी सीमावर्ती जिलों में सतर्कता बढ़ाने और सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने को कहा है। सीएम खुद शनिवार को सीमांचल क्षेत्र का दौरा करेंगे और पूर्णिया में सीमावर्ती जिलों के वरीय अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग करेंगे। बता दें कि बिहार की करीब 729 किलोमीटर लंबी सीमा नेपाल से लगती है। साथ ही पश्चिम बंगाल से होकर बांग्लादेश की सीमा भी बिहार से सटी हुई है।

सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार शाम पटना में अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार, राज्य के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, डीजीपी विनय कुमार समेत अन्य आला अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा कि सभी सीमावर्ती जिलों में पूरी तरह चौकसी रखें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति और वस्तुओं पर कड़ी नजर रखें। आवागमन पर कड़ी निगरानी रखी जाए तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति और वस्तुओं पर कड़ी नजर रहे। सीमावर्ती जिलों के सभी महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी जाए और लगातार सघन गश्ती की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़ें:भारत-पाक तनाव के बीच बिहार में सुरक्षा सख्त, CM की हाई लेवल बैठक, छुट्टियां रद्द

मुख्यमंत्री नीतीश ने सभी जिलों के डीएम और एसपी से अपने-अपने क्षेत्रों में महत्वपूर्ण स्थानों और प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर पूरी सर्तकता बरतने को कहा है। साथ ही सोशल मीडिया और अन्य हैंडल के माध्यम से फर्जी खबरों एवं अफवाहों को पूरी सख्ती से रोकने के निर्देश दिए।

सीएम ने कहा है कि सरकार इस मामले में पूरी तरह सजग एवं सर्तक है। लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है। आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। भारतीय सेना के साहस और पराक्रम पर पूरे देश को गर्व है।