ambani adani suffered huge losses due to india pakistan tension their status among billionaires also decreased भारत-पाकिस्तान टेंशन से अंबानी-अडानी को बड़ा नुकसान, अरबपतियों में रुतबा भी घटा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़ambani adani suffered huge losses due to india pakistan tension their status among billionaires also decreased

भारत-पाकिस्तान टेंशन से अंबानी-अडानी को बड़ा नुकसान, अरबपतियों में रुतबा भी घटा

Impact of India-Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव ने गौतम अडानी और मुकेश अंबानी को तगड़ी चोट पहुंचाई है। अडानी दुनिया के टॉप-20 अरबपतियों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं और वह ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में गुरुवार के टॉप लूजर रहे।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 07:33 AM
share Share
Follow Us on
भारत-पाकिस्तान टेंशन से अंबानी-अडानी को बड़ा नुकसान, अरबपतियों में रुतबा भी घटा

Impact of India-Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव ने अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी को तगड़ी चोट पहुंचाई है। अडानी दुनिया के टॉप-20 अरबपतियों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं और वह ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में गुरुवार के टॉप लूजर रहे। अडानी को 2.85 अरब डॉलर का झटका लगा है। वहीं, अंबानी ने 1.15 अरब डॉलर गंवाए हैं।

दरअसल घरेलू शेयर मार्केट में कारोबार के आखिरी घंटे में तगड़ी बिकवाली होने से गुरुवार को सेंसेक्स में करीब 412 अंक की गिरावट आई, जबकि निफ्टी 140 अंक फिसल गया। सेंसेक्स 411.97 अंक गिरकर 80,334.81 अंक पर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज लाल निशान पर बंद हुए और अडानी ग्रुप के शेयर भारी नुकसान में रहे। इससे अडानी और अंबानी के नेटवर्थ में कमी आई।

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स अब गौतम अडानी 20वें स्थान से खिसक कर 21वें पोजीशन पर आ गए हैं। अब उनके पास 75.3 अरब डॉलर की संपत्ति रह गई है। हालांकि, मुकेश अंबानी अभी भी 101 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ 17वें स्थान पर काबिज हैं।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान के लिए मातम लेकर आएगा 9 मई का दिन! भारत की बड़ी स्ट्रैटेजी
ये भी पढ़ें:बिल गेट्स का बड़ा ऐलान, 99% संपत्ति गेट्स फाउंडेशन को करेंगे दान

टॉप-10 अरबपतियों में अमेरिकियों का दबदबा

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के टॉप-10 अरबपतियों में अमेरिकियों का दबदबा है। इसमें शामिल एक मात्र गैरअमेरिकी फ्रांस के बर्नार्ड अर्नॉल्ट का रुतबा भी तेजी से घटा है। अब अर्नाल्ट 8वें पोजीशन पर हैं। कभी दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति रहे अर्नाल्ट की दौलत 152 अरब डॉलर रह गई है। दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति के रूप में एलन मस्क के पास 335 अरब डॉलर की संपत्ति है। इनके बाद जेफ बेजोस (214 अरब डॉलर), मार्क जुकरबर्ग (211 अरब डॉलर), लैरी एलिसन (173 अरब डॉलर), बिल गेट्स (168 अरब डॉलर) का नंबर आता है।

दौलत गंवाने में भी अव्वल हैं अमेरिकी

इस साल दौलत गंवाने के मामले में भी अमेरिकी ही अव्वल हैं। ट्रंप के टैरिफ नीति के बाद सबसे अधिक चोट अमेरिकी अरबपतियों को ही लगी है। एलन मस्क इस साल अबतक 97.8 अरब डॉलर गंवा चुके हें। लैरी पेज को 27.2 अरब डॉलर की चोट पहुंची है। सर्गी ब्रिन 25.3 अर डॉलर गंवा चुके हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।