100 रुपये से कम का शेयर, ₹5003 करोड़ का मुनाफा, झुनझुनवाला को डिविडेंड में मिलेंगे 53 करोड़ रुपये
केनरा बैंक को मार्च तिमाही में 5003 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। बैंक ने हर शेयर पर 4 रुपये का डिविडेंड अनाउंस किया है। रेखा झुनझुनवाला के पास केनरा बैंक के 13,24,43,000 शेयर हैं। इस हिसाब से उन्हें करीब 53 करोड़ का डिविडेंड मिलेगा।

केनरा बैंक को चौथी तिमाही में 5003 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले साल की मार्च तिमाही के मुकाबले सरकारी बैंक का मुनाफा 33 पर्सेंट बढ़ा है। एक साल पहले की समान अवधि में केनरा बैंक को 3757 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। तिमाही आधार पर देखें तो बैंक का मुनाफा 22 पर्सेंट बढ़ा है। बैंक को दिसंबर 2024 तिमाही में 4104 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। केनरा बैंक के शेयर गुरुवार को BSE में 95.38 रुपये पर बंद हुए हैं।
झुनझुनवाला को डिविडेंड में मिलेंगे करीब 53 करोड़ रुपये
केनरा बैंक के बोर्ड ने हर शेयर पर 4 रुपये (200 पर्सेंट) का डिविडेंड देना रिकमंड किया है। यह डिविडेंड वित्त वर्ष 2024-25 के लिए है। बैंक ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 13 जून 2025 फिक्स की है। दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पास केनरा बैंक के 13,24,43,000 शेयर हैं। बैंक ने हर शेयर पर 4 रुपये डिविडेंड का ऐलान किया है। इस हिसाब से झुनझुनवाला को डिविडेंड के रूप में 52.97 करोड़ रुपये मिलेंगे। डिविडेंड को अगर बैंक के शेयरधारक मंजूरी देते हैं तो 13 जून की एजीएम के बाद इसका भुगतान होगा।
37,353 करोड़ रुपये रही बैंक की टोटल इनकम
केनरा बैंक की स्टैंडअलोन टोटल इनकम मार्च 2025 तिमाही में 37,353 करोड़ रुपये रही है। एक साल पहले की समान अवधि में सरकारी बैंक की टोटल इनकम 34,025 करोड़ रुपये थी। चौथी तिमाही में केनरा बैंक की टोटल इंटरेस्ट इनकम 31,002 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले बैंक की टोटल इंटरेस्ट इनकम 7.62 पर्सेंट बढ़ी है। पिछले साल की मार्च तिमाही में बैंक की टोटल इंटरेस्ट इनकम 21,560 करोड़ रुपये रही थी। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में केनरा बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम बढ़कर 9,441.92 करोड़ रुपये पहुंच गई।
5 साल में 495% उछले हैं केनरा बैंक के शेयर
केनरा बैंक के शेयर पिछले पांच साल में 495 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। बैंक के शेयर 8 मई 2020 को 15.97 रुपये पर थे। केनरा बैंक के शेयर 8 मई 2025 को बीएसई में 95.38 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले तीन साल में बैंक के शेयरों में करीब 117 पर्सेंट का उछाल आया है।