Titan Q4 Result postes 13 percent proft declared dividend share may focus tomorrow 9 may टाटा की इस कंपनी को ₹871 करोड़ का प्रॉफिट, डिविडेंड का भी ऐलान, कल फोकस में रहेंगे शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Titan Q4 Result postes 13 percent proft declared dividend share may focus tomorrow 9 may

टाटा की इस कंपनी को ₹871 करोड़ का प्रॉफिट, डिविडेंड का भी ऐलान, कल फोकस में रहेंगे शेयर

Titan Q4 Result: टाटा समूह की कंपनी टाइटन लिमिटेड ने आज बुधवार को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 07:53 PM
share Share
Follow Us on
टाटा की इस कंपनी को ₹871 करोड़ का प्रॉफिट, डिविडेंड का भी ऐलान, कल फोकस में रहेंगे शेयर

Titan Q4 Result: टाटा समूह की कंपनी टाइटन लिमिटेड ने आज बुधवार को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। मार्च तिमाही में टाइटन का नेट प्रॉफिट में 13% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। यह पिछले साल की समान तिमाही में 771 करोड़ रुपये की तुलना में 871 करोड़ रुपये रहा। समीक्षाधीन अवधि के दौरान कुल आय 22% बढ़कर 14,049 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी के शेयर आज 3,345 रुपये पर आ गए थे। इसमें मामूली तेजी थी।

क्या है डिटेल

संचालन से बिक्री में 25% की सालाना वृद्धि देखी गई, जो कि Q4 FY25 में ₹12,581 हो गई, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह ₹10,047 करोड़ थी। समीक्षाधीन तिमाही के लिए कुल आय ₹12,730 करोड़ रही, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 23.8% अधिक है। मार्च 2025 तिमाही में ब्याज और कर से पहले की कमाई (ईबीआईटी) 23.9% बढ़कर ₹1,411 हो गई, जबकि मार्च 2024 तिमाही में यह ₹1,139 करोड़ थी।

सेगमेंट वाइज नतीजे

-- तिमाही के दौरान ज्वेलरी सेगमेंट की आय सालाना आधार पर 25% बढ़कर ₹11,232 करोड़ हो गई। इसी अवधि के दौरान घरेलू कारोबार 23% बढ़कर ₹10,845 करोड़ हो गया, जो सोने के आभूषणों और सिक्कों में 30% की मजबूत वृद्धि और जड़े हुए आभूषणों में 12% की वृद्धि के कारण हुआ।

-- घड़ियों और वियरएबल आइटम्स के कारोबार ने तिमाही के दौरान 20% की वृद्धि के साथ ₹1,126 करोड़ की कुल आय दर्ज की। इसी अवधि के दौरान घरेलू भारत कारोबार 18% बढ़कर ₹1,087 करोड़ हो गया, जो एनालॉग घड़ियों में 18% की अच्छी वृद्धि के कारण हुआ। फास्टट्रैक ब्रांड 44% की वृद्धि के साथ विकास चार्ट में ऊपर पर रहा, इसके बाद सोनाटा ने वर्ष दर वर्ष आधार पर 25% की वृद्धि दर्ज की।

-- आईवियर डिवीज़न की आय वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 16% बढ़कर ₹192 करोड़ हो गई। कंपनी ने कहा

ये भी पढ़ें:भारत के आगे पिद्दी भर है पाक का स्टॉक मार्केट, अब खून के आंसू रो रहे निवेशक
ये भी पढ़ें:चाय से लेकर डायपर तक… बिक्री बंद करने की तैयारी में दिग्गज कंपनी, शेयर क्रैश

कि अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही की तुलना में 47% की मज़बूत वृद्धि दर्ज की। टाइटन ने बताया कि उत्पाद श्रेणियों में सनग्लास की बिक्री ने अन्य श्रेणियों को पीछे छोड़ दिया, इसी अवधि में इसमें 52% की वृद्धि हुई।

डिविडेंड का भी ऐलान

टाइटन ने मार्च 2025 तिमाही के लिए अपने वित्तीय परिणामों के साथ ₹11 प्रति शेयर के अंतिम लाभांश की घोषणा की। इसके अलावा, टाटा समूह की कंपनी टाइटन कंपनी लिमिटेड ने घोषणा की कि उसके निदेशक मंडल ने प्रबंध निदेशक सीके वेंकटरमन की भूमिका के लिए उत्तराधिकार योजना को मंजूरी दे दी है। वे 31 दिसंबर, 2025 को रिटायर होंगे। 1990 से टाइटन के साथ जुड़े रहे वेंकटरमण ने 1 अक्टूबर, 2019 को एमडी का पदभार संभाला था। उनके नेतृत्व में कंपनी ने आभूषण, घड़ियाँ और आईवियर सहित प्रमुख उपभोक्ता क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति का विस्तार किया। उनके कार्यकाल में टाइटन के मुख्य व्यवसायों, विशेष रूप से आभूषण वर्टिकल में मजबूत वृद्धि देखी गई।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।