150 आदिवासी छात्राओं को दी गई साइकिल
Sonbhadra News - सोनभद्र में अवादा फाउंडेशन ने 150 आदिवासी छात्राओं को साइकिलें वितरित कीं, जिससे उनकी स्कूल तक पहुंच आसान होगी। निदेशक ऋतु पटवारी ने कहा कि शिक्षा का विकास समाज के लिए आवश्यक है। फाउंडेशन ने पिछले...

सोनभद्र, संवाददाता। शिक्षा को सुलभ और सहज बनाने के अपने सतत प्रयासों के अंतर्गत अवादा फाउंडेशन ने जनपद के दूरस्थ आदिवासी गांव चिचलिक, बसुहारी, अड़गुड़ और चन्नी के 150 छात्राओं को बुधवार को साइकिल वितरित की। ं। इस पहल के माध्यम से न केवल उनकी विद्यालय तक पहुंच आसान होगी, बल्कि वे समय और ऊर्जा दोनों की बचत कर पाएंगे। जिससे पढ़ाई में बेहतर ध्यान दे सकेंगे। अवादा फाउंडेशन की निदेशक ऋतु पटवारी ने कहा कि हम मानते हैं कि शिक्षा से ही किसी समाज का सम्पूर्ण विकास होता है। इन साइकिलों के माध्यम से न केवल बच्चे आसानी से स्कूल पहुंच सकेंगे, बल्कि उनके आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता में भी वृद्धि होगी।
हमारी कोशिश है कि हर बच्चा बिना किसी बाधा के अपने सपनों तक पहुंच सके। अवादा फाउंडेशन पिछले एक वर्ष से सोनभद्र के इन अति-पिछड़े गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सशक्तिकरण के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है। इस दौरान फाउंडेशन गांवों में सोलर लाइट लगवाने, पीने के पानी की व्यवस्था करने, स्थानीय स्तर पर क्रिकेट मैच और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने जैसे प्रयास किए हैं। कई सरकारी विद्यालयों में इन्वर्टर और पुस्तकालयों की स्थापना कराई गई है। साथ ही खेल मैदान बनवाए गए हैं, ताकि बच्चों को शारीरिक विकास के अवसर मिल सके। इस मौके पर शशांक मिश्रा, चौकी प्रभारी, अवादा से उपप्रबंधक महेश माथुर, सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।