पूर्व सैनिक सेना के आदेश की प्रतीक्षा में : कर्नल संजय
पूर्व सैनिक कर्नल संजय कुमार सिंह ने कहा कि कश्मीर में 28 पर्यटकों की हत्या का भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत प्रभावी उत्तर दिया है। पूर्व सैनिक आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने के लिए तैयार...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पूर्व सैनिक सह पलामू जिले में राजनैतिक कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय कर्नल संजय कुमार सिंह ने कहा कि कश्मीर घाटी में 28 निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या का प्रत्युत्तर भारत की सेना ने पाकिस्तान पोषित आतंकियों को ऑपरेशन सिंदूर के तहत प्रभावी तरीके से दिया है। आतंकी करतूत ने भारत सरकार को कड़े फैसले लेने को बाध्य कर दिया है। पलामू जिला सहित देश के पूर्व सैनिक भारतीय सेना के आदेश की प्रतिक्षा में हैं। आदेश मिलते ही पूर्व सैनिक आतंकवाद का समूल नाश की लड़ाई में अपना योगदान देने के लिए सीमा की ओर कूच कर जाएंगे।
कर्नल संजय कुमार सिंह ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने आजतक पाकिस्तान को पूर्णतः प्रजातांत्रिक देश बनने ही नहीं दिया। आज भी पाकिस्तान में अप्रत्यक्ष रूप से ऑटोक्रेटिक शासन कर रहा है। इस बार भारत पाकिस्तान से आर पार की लड़ाई के मूड में है। ऑपरेशन सिंदूर के रूप में अपने साहसी कार्रवाई के लिए भारतीय सेना बधाई के पात्र है। 1971 के बाद पहली बार भारत ने अपनी आक्रामकता दिखाते हुए पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित आतंकी कैंप और एयर डिफेंस सिस्टम को बर्बाद कर दिया है। यह भारतीय सेना की आधुनिकता का परिचय है। कर्नल संजय ने आगे कहा कि अभी भी सिर्फ झारखंड में ही 2000 से ज़्यादा सैनिक साठ वर्ष से कम उम्र के हैं जिनका उपयोग जरूरत पड़ने पर सेना कर सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।