UP Police Half Encounter in Agra Wife Daughter Murder Accused Shot in leg arrested यूपी पुलिस की गोलियों से गूंजा आगरा, हाफ एनकाउंटर में पत्नी-बेटी के हत्यारे को पकड़ा, पैर में मारी गोली, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Police Half Encounter in Agra Wife Daughter Murder Accused Shot in leg arrested

यूपी पुलिस की गोलियों से गूंजा आगरा, हाफ एनकाउंटर में पत्नी-बेटी के हत्यारे को पकड़ा, पैर में मारी गोली

आगरा में जगदीशपुरा पुलिस ने पत्नी और बेटी की हत्या करने के आरोपी अब्दुल रशीद को बिचपुरी नहर के पास गुरुवार रात हुई मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। नौ अप्रैल को जगदीशपुरा के खतैना में बंद मकान में महिला और बच्ची की लाश मिली थी।

Srishti Kunj कार्यालय संवाददाता, आगराFri, 9 May 2025 05:44 AM
share Share
Follow Us on
यूपी पुलिस की गोलियों से गूंजा आगरा, हाफ एनकाउंटर में पत्नी-बेटी के हत्यारे को पकड़ा, पैर में मारी गोली

आगरा में जगदीशपुरा पुलिस ने पत्नी और बेटी की हत्या करने के आरोपी अब्दुल रशीद को बिचपुरी नहर के पास गुरुवार रात हुई मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। नौ अप्रैल को जगदीशपुरा के खतैना में बंद मकान में महिला और बच्ची की लाश मिली थी। दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो नौ वर्षीय बच्ची और एक महिला का शव कंबल में लिपटा हुआ था। शव सड़ गए थे। आरोपित पति अब्दुल रशीद घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था। पुलिस तलाश में जुटी थी।

गुरुवार रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपित पथौली बिचपुरी नहर से कहीं ओर भागने की फिराक में है। सूचना पर एसएचओ जगदीशपुरा ने पुलिस फोर्स के साथ बिचपुरी नहर के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वांछित अभियुक्तों की चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस ने एक व्यक्ति को रुकने के लिए कहा तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा। पीछा करने पर उसने पुलिस के ऊपर जान लेने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इस दौरान आरोपित के बाएं पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसने अपना नाम अब्दुल रशीद बताया।

ये भी पढ़ें:दोस्त की भाभी से अवैध संबंध, अचनाक प्रेमिका की मौत से बौखलाया प्रेमी, शक में दोस

शक के चलते की हत्या

पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने बताया कि पत्नी के दूसरों से अवैध संबंध होने का शक था। डंडों से पीट कर मारा था। वहीं मूड खराब होने पर बच्चे के गले पर ब्लेड से हमला किया। आंखों के सामने बच्ची ने तड़प तड़प कर जान दी थी। घटना करने के बाद वह घर पर ताला लगाकर फरार हो गया था।

एसीपी, मयंक त्यागी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अब्दुल रशीद पत्नी और बेटी की हत्या के आरोप में फरार चल रहा था। वाहन चेकिंग दौरान इसने पुलिस फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपित के पैर में गोली लगी है। अस्पताल में भर्ती कराया गया है।